देहरादून
Video: यूनिवर्सिटी के इस फरमान से अधर में MBBS छात्रों का भविष्य, ऐसे कैसे बनेगें उत्तराखंड के बच्चे डॉक्टर, देखें मामला…
देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी पर जौलीग्रांट स्थित स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी विवादों में आ गई है। यूनिवर्सिटी में आज से एमबीबीएस की परिक्षाएं शुरू हो गई है। तो वहीं यूनिवर्सिटी ने एग्जाम से एक दिन पहले ऐसा आदेश जारी किया जिसने छात्रों को परेशानी में डाल दिया। यूनिवर्सिटी ने परिक्षा से पहले छात्रों को 23 लाख रुपए जमा करने का आदेश जारी कर विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटका दिया है। सराकारी कोटे के द्वारा एडमिशन पाने वाले छात्रों से अचानक 23 लाख रूपए की मांग से जहां यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों को सामने बड़ी मुसिबत खड़ी कर दी है। तो वहीं छात्र इस आदेश के विरोध में यूनिवर्सिटी प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए हॉस्पिटल गेट के बाहर धरना प्रदर्शन करने बैठ गए है। साथ ही परिक्षा का बहिष्कार किया है।
एमबीबीएस के फाइनल ईयर के छात्रों का कहना है कि फीस को लेकर उनका मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। आज से एग्जाम हैं और एक दिन पहले यानि कल सभी छात्रों को 23 लाख रुपए जमा करने के लिए कहा गया है। ऐसे में स्टूडेंट्स का कहना है कि एकदम से एक दिन में इतनी भारी-भरकम फीस इंतजाम हो कैसे करेंगे, छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया और स्टूडेंट्स को परेशान करने का भी आरोप लगाया है। ऐसे में करीब 150 छात्रों हिमालयन हॉस्पिटल गेट पर धरना प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि ज्यादातर छात्र गरीब परिवारों से हैं। वह एकदम से कैसे इतनी फीस दे पाएंगे। छात्रों ने परिक्षा बहिष्कार किया है। साथ ही आंदोलन की चेतावनी दी है। कॉलेज परिसर में अफरातफरी का माहौल रहा। छात्रों ने उनको न्याय नहीं मिलने तक धरना देने और परीक्षाओं का बहिष्कार जारी रखने की चेतावनी दी।
गौरतलब है कि रूस यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है। और उत्तराखंड से कई छात्र ऐसे हैं जो मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन जाते हैं। जिसको लेकर आजकल सारे बड़े मंच पर मेडिकल की फीस को लेकर चर्चा हो रही है। कि यूक्रेन में फीस सस्ती है तो उत्तराखंड में क्यों नहीं हो सकती है। लेकिन आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं। कि आखिर उत्तराखंड के बच्चे विदेशों में मेडिकल की पढ़ाई करने क्यों जा रहे हैं। ताजा मामला हिमालयन इंस्टिट्यूट जौलीग्रांट का है। जिन्होंने 2017 बैच के छात्र छात्राओं को 25लाख की बैंक गारंटी मांगी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
