देहरादून
खुशी: आज से शुरू हो सकती है ऋषिकेश की विश्व प्रसिद्ध राफ्टिंग, शासन ने दी मंजूरी
देहरादून। साहसिक खेलों के शौकीनों का इंतजार अब खत्म हो गया है। संभवत: शनिवार या रविवार से गंगा में रंग बिरंगी राफ्टें तैरती दिख सकती हैं।
शासन से रिवर राफ्टिंग को हरी झंडी मिल गई है। शासन ने इसके लिए संबंधित जिलाधिकारी को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करवाने के आदेश दिए हैं।
गंगा में साहसिक गतिविधियां शुरू होने के बाद पर्यटन व्यवसाय के पटरी पर लौटने की उम्मीद है। कोविड-19 के चलते बीते मार्च से गंगा में राफ्टिंग बंद है, इससे राफ्ट संचालक परेशान थे।
नदी का जलस्तर बढ़ने से 01 जुलाई से लेकर 31 अगस्त तक राफ्टिंग बंद रहती थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 01 सितंबर से नदी का जलस्तर कम होने के बाद फिर से राफ्टिंग शुरू हो जाती थी, लेकिन कोरोना के कारण इस बार राफ्टिंग शुरू नहीं हुई।
गंगा राफ्टिंग रोटेशन समिति के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि लंबी जद्दोजहद के बाद शुक्रवार को शासन से राफ्ट संचालन के लिए हरी झंडी तो मिल गई है,
लेकिन शासन ने संबंधित जिले के डीएम को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। जिलाधिकारी के आदेश पर ही आगे की गतिविधियां शुरू होंगी।
राफ्टिंग व्यवसायी जीतपाल सिंह, राज सिंह, अनुभव पयाल, हुक्कम रावत, राकेश चमोली, प्रदीप सजवाण ने बताया कि बीते छह महीने से व्यवसाय ठप है।
शासन स्तर से हरी झंडी मिलने के बाद अब क्षेत्र में पर्यटक गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। पर्यटकों की चहलकदमी से क्षेत्र में रौनक बढ़नी शुरू हो जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें