देहरादून
World Heart Day: कार्डियक अरेस्ट से बचने के लिए सीपीआर प्रशिक्षण जरूरी, डॉक्टरों को दी गई जानकारी…
World Heart Day: विश्व हृदय दिवस के अवसर पर Heal Harbour Pvt Ltd कंपनी के द्वारा देहरादून में स्थित श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के सहयोग के साथ दो दिवसीय बेसिक लाइफ सपोर्ट एवं एडवांस कार्डियोवैस्कुलर लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया।
बताया जा रहा है कि बेसिक लाइफ सपोर्ट एवं एडवांस कार्डियोवैस्कुलर लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण के दौरान हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं नर्सेज को कार्डियक अरेस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। ये जानकारी { Heal Harbour Pvt Ltd ) कंपनी के प्रबंधक आशुतोष प्रसाद भट्ट , सीओओ भरत भूषण बिष्ट एवं उनकी पूरी टीम द्वारा दी गई।
इस अवसर पर आशुतोष प्रसाद भट्ट ने बताया कि सीपीआर का प्रशिक्षण राज्य के हर व्यक्ति तक पहुँचना अत्यंत आवश्यक है जिससे की कार्डियक अरेस्ट से होने वाली अकाल मृत्यु से बचा जा सके तथा वे इसके लिए संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के समस्त कर्मचारियों का उन्होंने आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें