उत्तराखंड
डेंगू का खौफ: नगर निगम पर नहीं भरोसा, लोग खुद ही मशीन लेकर कर रहे फोगिंग, देखिए…
UT- देहरादून में डेंगू का खौफ लोगों पर इस कदर हावी हो चुका है कि नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के दावों के बीच कुछ लोग खुद ही फॉगिंग करने लगे हैं। शिवसेना की ओर से भी डेंगू के उन्मूलन के लिए फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी तरह, नेहरू कॉलोनी में भी लोगों ने दवा के छिड़काव और फॉगिंग के लिए खुद पैसे जमा किए हैं।
शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार ने बताया कि गत एक सप्ताह से चल शहर की गली मोहल्लों और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसमें स्थानीय लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। अभी तक शिवसेना प्रेस क्लब, परेड ग्राउंड, गोविंदगढ़, श्री राम पुरम कॉलोनी, जीएमएस रोड, अंकित पुरम, पौंधा, धौलास, हरबजवाला, सेवलाकलां, पित्थूवाला आदि क्षेत्रों में फॉगिंग करा चुकी है।
शिवसेना अपने संसाधन के माध्यम से फॉगिंग करा रही है। गौरव कुमार ने लोगों से घरों के आसपास जमा पानी व गंदगी साफ करने की अपील की है। बता दें कि जिले में डेंगू से पीड़ित मरीजों का सरकारी आंकड़ा 771 पहुंच गया है। वहीं जिले में 21 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसमें 19 मरीज देहरादून और दो मरीज अन्य जिलों के हैं।
उधर, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम ने रीठामंडी, जाखन, डालनवाला, डिफेंस कॉलोनी, बंजारावाला और आसपास के क्षेत्रों में डेंगू मच्छर और उसके लार्वा को नष्ट करने के लिए अभियान चलाया। दोनों टीमों ने इन क्षेत्रों के 2831 घरों का सर्वे किया।
इनमें 83 घरों में डेंगू मच्छर का लार्वा पाया गया। वहीं कई मोहल्ले और कॉलनीवासियों ने चंदा जुटा कर खुद ही फॉगिंग करानी शुरू कर दी है। नेहरू कॉलोनी जैसे क्षेत्र में जहां डेंगू से एक छात्रा की मौत भी हो चुकी है व अन्य लोग डेंगू व वायरल बुखार से पीड़ित है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग और न नगर निगमने दोबारा यहां जांच या फॉगिंग नहीं कराई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
UK DElEd Answer Key 2023: डीएलएड प्रवेश परीक्षा की आसंर की जारी, ऐसे करें चेक…
Uttarakhand News: दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक में सीएम धामी ने इन मुद्दों पर की बात, जानें…
Good News: उत्तराखंड के स्कूली विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, हर माह मिलेगी इतनी छात्रवृत्ति, पढ़ें योजना…
Uttarakhand News: 10वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी खबर, जल्द करे यहां आवेदन…
BREAKING: टिहरी में फिर हुआ बड़ा हादसा, खाई में कार गिरने से दो लोगों की मौत…

You must be logged in to post a comment Login