उत्तराखंड
धमकी: डीएफओ ने दी ब्यूरो चीफ को जेल भेजने की धमकी, विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत
देहरादून। पद की हनक तो कोई नरेंद्रनगर वन प्रभाग के डीएफओ से सीखे ये जनाब खुलेआम सत्य खबर से बौखला कर राष्ट्रीय समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ को खुलेआम जेल भेजने की धमकी देते हैं।
दरअसल, वाकया ऋषिकेश से सटे नरेंद्रनगर वन प्रभाग का है। हुआ यूं कि नरेंद्रनगर वन प्रभाग के अंतर्गत मुनिकीरेती वन की भूमि पर एक होटल स्वामी द्वारा कई समय से कछुआ गति से एक पुस्ता निर्माणाधीन है और इसकी एवज में सड़क भी बनाई जा रही है।
इस खबर को राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ ऋषिकेश ने प्रमुखता से प्रकाशित किया, खास बात यह है कि खबर से संबंधित अधिकारियों के बयान भी लिए गए।
खबर के प्रकाशित होने पर डीएफओ ने मौके पर पहुंचकर खबर को प्रकाशित करने वाले पत्रकार को उच्च अधिकारियों से वार्ता करने पर जेल भेज देने की धमकी दे डाली इतना ही नही डीएफओ ने पत्रकार को यह तक कह डाला कि वन प्रभाग नरेंद्रनगर उनके क्षेत्र में नहीं आता।
कहा कि पत्रकार छोटी खबर को बड़ा मुद्दा बनाकर प्रकाशित कर रहे हैं जबकि यह मामला इतना बड़ा भी नही है।
इस मामले में पत्रकार वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत से भी मिले। मंत्री ने कहा पत्रकार कई बार मेरे खिलाफ भी खबर प्रकाशित करते हैं लेकिन मैं उन्हें पैनिक नही लेता क्योंकि पत्रकार सत्य के आधार पर खबरों को प्रकाशित करते हैं।
उन्होंने इस संबंध में जांच का आश्वासन दिया है। उधर,मंगलवार को पत्रकारों ने विधानसभा अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल से मामले की शिकायत करते हुए करवाई करने की मांग की है, जिस पर उन्होंने पत्रकारों को उचित करवाई करने का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें