उत्तराखंड
उत्तराखंड विधानसभा चुनावः सोशल मीडिया पर छाया धाकड़ धामी , जानिए क्या है सीएम धामी का “पुष्प राज”…
देहरादून: उत्तराखंड के युवा सीएम धामी को जहां कुर्सी पर बैठने के बाद से ही ताबातोड़ बैटिंग कर रहे है। रक्षामंत्री ने उन्हें धाकड़ बल्लेबाज का लकब दिया है तो वहीं अब सोशल मीडिया पर भी सीएम धामी का धाकड़ धामी वायरल हो रहा है। बीजेपी के चुनाव प्रचार-प्रसार के बीच सोशल मीडिया पर पुष्प राज चल रहा है। सीएम धामी का एक एनिमेटेड वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सीएम धामी को पुष्पा फिल्म के नायक की तरह गाने ‘श्रीवल्ली’ पर थिरकते दिखाया गया है। और कमल का बटन दबाने की अपील की है।
बता दें कि कोरोना संक्रमण ने चुनावी दौर और उसके प्रचार के तरीके को भी बदल दिया। चुनाव आयोग ने वर्चुअल प्रचार के निर्देश दिए तो प्रत्याशी भी सोशल मीडिया को समझने में जुट गए हैं। ऐसे में बीजेपी भी पीछे नहीं है। वर्चुअल प्रचार-प्रसार में बीजेपी नए-नए फार्मुले अपना रही है। साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ नेताओं के बीच भी छा गई है। बीजेपी ने भी पुष्पा का आइडिया लिया है। जिसके तहत धाकड़ धामी का एनिमेटेड वीडियो इसी तरह की कोशिश है, जिसके जरिए बीजेपी आमजन से जुड़ने का प्रयास कर रही है। अपना संदेश उन तक पहुंचाने में जुटी है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ‘धाकड़ धामी’ वीडियो सीएम धामी का एक एनिमेटेड वीडियो है। इस वीडियो में धामी को पुष्पा फिल्म के नायक की तरह गाने ‘श्रीवल्ली’ पर थिरकते दिखाया गया है। पुष्पा की जगह ‘पुष्प’ लिखकर कमल का बटन दबाने की अपील कर रहे है। लोग इस वीडियो को काफी देख रहे है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री
















Subscribe Our channel
