उत्तराखंड
Big Breaking: धामी कैबिनेट की बैठक आज, इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर आज होगा फैसला…
देहरादून: उत्तराखंड सरकार राज्यवासियों को बडी सौगात देने वाली है। आज ( गुरूवार) को धामी कैबिनेट की अहम बैठक होने वाली है। जिसमें राज्य कर्मचारियों को डबल तोहफा मिलने की उम्मीद है। सभी की निगाहे इस कैबिनेट बैठक पर बनी हुई है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस कैबिनेट की बैठक के दौरान सरकार कर्मचारियों से जुड़े कई विषयों पर चर्चा हो सकती है, साथ ही कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही मांगों पर विचार के साथ ही डीए और बोनस का तोहफा भी सरकार की तरफ से दिया जा सकता है।
बता दें कि, राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार की तरफ से राज्य कर्मचारियों को रिझाने के लिए कुछ बड़े प्रयास किए जा सकते हैं। प्रदेश में आज शाम पांच बजे कैबिनेट की बैठक है। ऐसे में माना जा रहा है कि राज्य कर्मचारियों से जुड़े प्रस्तावों पर चिंतन के बाद उन पर मोहर लग सकती है। राज्य कर्मचारियों की नजर सरकार की तरफ से महंगाई भत्ता और बोनस दिए जाने को लेकर भी रहेगी। मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य कर्मचारियों को बोनस देने पर भी मुहर लगना तय है। राज्य कर्मचारियों के साथ ही तकरीबन 40 हजार कर्मचारी सार्वजनिक निगमों, उपक्रमों, स्थानीय निकायों के 4800 ग्रेड वेतन तक के कर्मचारियों को बतौर बोनस करीब 6908 रुपये मिलेंगे। वहीं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को 1184 रुपये बोनस दिया जाएगा। इसमें खासतौर पर गोल्डन कार्ड में चली आ रही खामियों को दूर किया जाएगा। साथ ही पुरानी पेंशन बहाली के प्रस्ताव पर भी चर्चा संभव है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
