उत्तराखंड
Good News: धामी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, लाखों लोगों को अब इतनी मिलेगी सैलरी…
देहरादूनः उत्तराखंड सरकार ने सरकारी कर्मचारियों (7th Pay commission latest update) को बढ़ा तोहफा दिया है। सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों व पेंशनरों के तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी की है। बताया जा रहा है कि सरकार ने महंगाई भत्ता को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। सरकारी कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में जुलाई की सैलरी जब आयेगी, तो उसमें बढ़े हुए महंगाई भत्ता का भुगतान किया जायेगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सरकार की ओर से बताया गया है कि 1 जुलाई से बढ़े हुए महंगाई भत्ता का भुगतान कर्मचारियों को किया जायेगा। बताया जा रहा है कि राज्य कर्मचारियों सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं तथा शहरी स्थानीय निकायों के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा यू.जी.सी. वेतनमानों में कार्यरत पदधारकों, जिन्हें सातवां पुनरीक्षित वेतनमान अनुमन्य किया गया है। उत्तराखंड सरकार के सभी कर्मचारियों को 1 जुलाई से 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चंपावत विधानसभा के उपचुनाव के मद्देनजर वित्त विभाग सीधे आदेश जारी करने से हिचक रहा था। हालांकि महंगाई भत्ते को सतत सरकारी प्रक्रिया के तौर पर देखा जाता है। वित्त विभाग ने आचार संहिता को लेकर किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए फाइल मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय को भेज दी थी। सीईओ के परामर्श के बाद वित्त विभाग ने डीए जारी करने का निर्णय लिया।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को अभी 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। हालांकि, उत्तराखंड की सरकार ने महंगाई भत्ता को बढ़ाकर 31 फीसदी ही किया है, जो केंद्र सरकार की ओर से दिये जा रहे महंगाई भत्ता से 3 फीसदी कम है। महंगाई भत्ता का लाभ सिर्फ उन्हें सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा, जिन्हें सातवें वेतन आयोग का लाभ मिल रहा है। संविदा पर नियुक्त कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिलता।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
