उत्तराखंड
धामी सरकार इन्हें देने वाली है बड़ा तोहफा, कैबिनेट में पेश होगा ये अध्यादेश, मिलेगी सीधी नौकरी…
उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार खिलाड़ियों को सरकारी सेवाओं में चार प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने और पदक विजेता को सीधी भर्ती को लेकर बड़ा कदम उठाने वाली है। बताया जा रहा है कि खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में चार प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने के लिए राज्य सरकार अध्यादेश ला रही है। इतना ही हरियाणा की तर्ज पर अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता को 5400 ग्रेड पे पर सीधे नौकरी देने की तैयारी कर रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार कुछ अहम कदम उठाने जा रही है। सरकार खिलाड़ियों के लिए नौकरियों में चार प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का कानून बनाने जा रही है। बताया जा रहा है कि न्याय विभाग की सहमति पर इसके लिए नियमावली बनाई गई है। जिसके बाद कैबिनेट के माध्यम से अध्यादेश लाकर या विधानसभा के माध्यम से इसे कानून बनाया जाएगा।
वहीं प्रदेश सरकार हरियाणा राज्य की तर्ज पर अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता को 5400 ग्रेड पे पर सीधे नौकरी देने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि इसके लिए तैयार प्रस्ताव को वित्त और कार्मिक विभाग से मंजूरी मिल गई है। इसका शासनादेश जारी किया जाएगा। जिसके बाद उत्तराखंड देश का दूसरा सीधे नौकरी देने वाला राज्य बन जाएगा। इससे खिलाड़ियों को राहत मिल जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए प्रवासी पंचायतों का राज्यभर में आयोजन किया जाए – मुख्यमंत्री…
उत्तराखंड: धामी सरकार गाँव-गाँव तक योजनाएँ पहुँचाने प्रशासन गाँव की ओर…
डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का आगाज़…
नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनेगा उत्तराखंड का युवा: सीएम धामी
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
















Subscribe Our channel