उत्तराखंड
सेना में NEET वालों की सीधी भर्ती, बिना परीक्षा कैप्टन पद पर मिलेगी नौकरी
आर्मी में अधिकारी लेवल ऑफिसर बनकर देशसेवा करना चाहते हैं, तो आपके लिए बढ़िया अपडेट है। आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल सर्विसेस (AFMS) ने शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के रूप में डेंटल सर्जन की सीधी भर्ती निकाली है।
वो भी बिना किसी लिखित परीक्षा के। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन 18 अगस्त से आवेदन शुरू हो गए हैं। आपको कैप्टन रैंक पर काम करने का मौका मिलेगा। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी आखिरी तारीख 18 सितंबर 2025 तक या इससे पहले कभी भी आधिकारिक वेबसाइट join.afms.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
आर्मी डेंटल कॉर्प्स शॉर्ट सर्विस कमीशन की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज विश्वविद्यालय से BDS/MDS की डिग्री होनी चाहिए।
इसके अलावा उम्मीदवारों का डेंटल प्रैक्टिश्नर के तौर पर रजिस्टर्ड होना भी जरूरी है। अभ्यर्थियों के बीडीएस फाइनल ईयर में सभी विषयों में 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए/ एमडीएस की डिग्री और एक साल की इंटर्नशिप 30 जून 2025 तक पूरी की होनी चाहिए। इसके अलावा मेडिकल परीक्षा NEET (एमडीएस)-2025 भी पास की हो। इसी के आधार पर आपकी स्क्रीनिंग होगी।
इस नई भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 45 वर्ष तक होनी चाहिए। इसकी गणना 31 दिसंबर 2052। आर्मी डेंटल कॉर्प्स की इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को कक्षा 10वीं/एसएसएलसी/आईसीएसई सर्टिफिकेट/जन्म प्रमाण पत्र, नीट एमडीएस 2025 एडमिट कार्ड, नीट एमडीएस 2025 स्कोर कार्ड, बीडीएस मार्कशीट, बीडीएस/एमडीएस प्रोविजनल सर्टिफिकेट/डिग्री सर्टिफिकेट, कंपल्सरी रोटेटरी इंटर्नशिप सर्टिफिकेट, परमानेंट/प्रोविजनल स्टेट डेंटल काउंसिल रजिस्ट्रेशन, वैलिड पासपोर्ट, नेशनलिटी सर्टिफिकेट,डॉमिसाइल सर्टिफिकेट,वोटर आईडी कार्ड/ एमओसी,फोटो ग्राफ आदि की जरूरत पड़ेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सेना में NEET वालों की सीधी भर्ती, बिना परीक्षा कैप्टन पद पर मिलेगी नौकरी
देहरादून: एक पेड मां के नाम, सीडीओ ने रोपा एक लाख वॉ पौधा
अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन का कड़ा प्रहार जारी; वन भूमि में बनाई गई मजार ध्वस्त
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद की बड़कोट तहसील के स्यानाचट्टी में आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण
आपदा प्रभावित 72 परिवारों को कुल ₹6.91 लाख की आर्थिक सहायता
