उत्तराखंड
आपदा राहत एवं पुनर्वास कार्य युद्ध स्तर पर जारी, प्रभावित परिवारों को तात्कालिक राहत वितरित
बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई एवं कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया ने आपदा राहत शिविर बैसानी में आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर स्थिति का जायज़ा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा की विपरीत परिस्थितियों में शासन–प्रशासन पूरी तरह से प्रभावितों के साथ खड़ा है और आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू करने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।
विस्थापन की कार्यवाही नियमानुसार शीघ्र शुरू की जाएगी, जिसके लिए नजदीक अथवा अन्यत्र भूमि चिन्हित की जा रही है। तब तक गाँव में सभी आवश्यक सेवाओं को सुचारू रूप से उपलब्ध कराया जाएगा। राहत शिविरों में रहने व भोजन की व्यवस्था की गई है तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच एवं उपचार के लिए विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। प्रभावित परिवारों को राशन किट भी वितरित किए जा रहे हैं।
विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि आपदा से क्षेत्र में भारी क्षति हुई है, जो एक बड़ी चुनौती है। सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए तेजी से कार्यवाही की जा रही है। विस्थापन की प्रक्रिया समयबद्ध एवं सकारात्मक ढंग से पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं राहत एवं बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
सरकार द्वारा आपदा प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत राशि उपलब्ध कराई जा रही है। मकान क्षति एवं पशुधन क्षति के लिए अतिरिक्त मुआवज़ा भी वितरित किया गया है। इस दौरान पौसानी के गणेश जोशी पुत्र रमेश जोशी को 10 लाख 8 हज़ार ,महेश जोशी पुत्र बचूली देवी को 6 लाख 8 हजार, को मृतक आश्रित, मकान क्षति, गोशाला व अहेतुक राशि के चेक दिए गए
गोविंद राम,बहादुर राम ,पूरण सिंह ,मंगला देवी आदि को तत्काल आंगन क्षति के 6500/- ₹ के चेक दिए गए हैं।
ग्राम प्रधानों ने जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि जिलाधिकारी और विधायक आपदा की इस घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर प्रभावितों के साथ खड़े हैं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चंद्र शेखर घोड़के, उप जिलाधिकारी अनिल रावत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन और जापान की अपनी यात्रा खत्म कर दिल्ली पहुंचे
उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटे का रेड अलर्ट, इन जिलों में 02 सितम्बर को अवकाश
आपदा राहत एवं पुनर्वास कार्य युद्ध स्तर पर जारी, प्रभावित परिवारों को तात्कालिक राहत वितरित
मुख्यमंत्री ने किया उत्तराखंड के पहले साथी केंद्र का शुभारम्भ
तीन दिनों के लिए रेड एवं ऑरेंज एलर्ट सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी, 11 जिलों में अवकाश घोषित
