उत्तराखंड
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह ने बड़कोट में नवनिर्मित पार्किंग का स्थलीय निरीक्षण किया…
उत्तरकाशी : जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बड़कोट में नवनिर्मित पार्किंग को अविंलंब नगर पंचायत को हस्तगत कराए जाने तथा नौगांव में निर्माणाधीन सरफेस व मल्टीलेवल पार्किंग का कार्य तय समयसीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आज यमुनाघाटी क्षेत्र के भ्रमण के दौरान बड़कोट में नवनिर्मित पार्किंग का निरीक्षण करने के साथ ही नगर पंचायत नौगांव एवं मुंगरा में निर्माणाधीन पार्किंग का स्थलीय निरीक्षण किया।
बड़कोट में रू. चार करोड़ अठानबे लाख पन्द्रह हजार की लागत से पार्किंग का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। यमुनोत्री राजमार्ग से सटे इस पार्किंग स्थल की क्षमता 64 वाहनों की है।
जिलाधिकारी ने इस पार्किंग के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि यहां पर सभी कार्यों को फिर से एक बार देख-परख करने के साथ ही सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरस्त कर इस पार्किंग को अविलंब नगर पंचायत बड़कोट को हस्तगत कराने की कार्रवाई की जाय।
जिलाधिकारी ने नौगांव में नगर पंचायत के वार्ड नम्बर दो पुरोला रोड़ पर 116 वाहनों की क्षमता वाली रू. नौ करोड़ तिरासी लाख पचास हजार की लागत से निर्माणाधीन बहुमंजिला पार्किंग का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यदाई संस्था सिंचाई विभाग को मई 2025 तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्माण स्थल से बिजली के पोल एवं ट्रांसफारमर्स को शिफ्ट करने का कार्य भी जल्द सम्पन्न कराने के निर्देश देते अधिशासी अभियंता यूपीसीएल को इसके लिए युक्तिसंगत प्राकलन तैयार करने को कहा।
जिलाधिकारी ने नौगांव में मुख्य बाजार के निकट निर्माणाधीन सरफेस पार्किंग का निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था लोनिवि बड़कोट को फरवरी 2025 तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पार्किंग निर्माण कार्य से क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग को भी शीघ्र दुरस्त करने की भी हिदायत दी।
रू. दो करोड़ तीस लाख की लागत की इस पार्किंग की क्षमता 43 वाहनों की है। इस अवसर पर स्थानीय लोगों की मांग पर वाहन पार्किंग को शिव मंदिर खेल मैदान से जोड़ने के लिए बीच मे बह रहे गदेरे पर आरसीसी पुलिया बनाने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं समयबद्धता पर विशेष ध्यान रखने को कहा।
इस दौरान उप जिलाधिकारी बडकोट बृजेश कुमार तिवारी, अधिशासी अभियंता जिला विकास प्राधिकरण विनीत रस्तोगी, अधिशासी अभियंता सिंचाई पन्नी लाल, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल धर्मवीर सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल सहित अनेक जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
बिना परीक्षा स्टेट बैंक में मैनेजर बनने का मौका, ₹1.05 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
12 दवा दुकानों का परीक्षण, 3 पर क्रय-विक्रय रोक
