उत्तराखंड
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया तहसील धनोल्टी का निरीक्षण
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा आज शनिवार को तहसील धनोल्टी का निरीक्षण किया गया इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा तहसील परिसर, संग्रह अधिष्ठान कक्ष, रजिस्ट्रार कानूनगो कक्ष, सभागार कक्ष, आवासीय भवन, पार्किंग, पेयजल व्यवस्था, साफ- सफाई, सीसी टीवी कैमरे आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी द्वारा तहसील पार्किंग में टू व्हीलर और फॉर वीलर पार्क करने हेतु व्यवस्थित करने, बोर्ड लगाने तथा पार्किंग शुल्क बढ़ाने के लिए एसडीएम को निर्देश दिए गए, ताकि लोगो को सुविधा हो, रोड़ खाली रहे तथा सरकारी परिसंपति का सही उपयोग हो सके। इसके साथ ही तहसील की कैंटीन को ठीक करवाने तथा उसमें शौचालय बनाने, आवासीय भवनों की छत एवं आस पास साफ सफाई करने के निर्देश दिए गए।
तत्पचात जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनोल्टी में चिकित्सा कक्ष, टीकाकरण कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर एसडीएम धनोल्टी मंजू राजपूत, एडीआईओ सूचना भजनी भंडारी, तहसीलदार आर.पी. ममगाई सहित तहसील के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें