उत्तराखंड
हादसों की दिवालीः उत्तराखंड में हुए 142 सड़क हादसे, 82 जगह लगी आग, बुझ गए कई परिवारों के चिराग…
उत्तराखंड में दीपावली का दिन हादसों का दिन रहा। प्रदेश में जहां त्योहार की खुशियां थी तो वहीं कई हादसे हो रहे थे जो त्योंहार की खुशियां मातम में बदल रहे थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रदेश में दिवाली के दिन 142 सड़क हादसे हुए तो वहीं 82 अग्निकांड हुए। जिसमें 46 आग लगने की घटनाएं पटाखों के कारण हुई। चरागों के इस त्योहार पर कई परिवारों के चिराग बुझ गए। वहां कोहराम मच गया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राज्य भर में जहां एक तरफ आग लगने की घटनाओं में इजाफा देखने को मिला वहीं सड़क हादसे हुए। राज्य भर में सड़क हादसों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली। दिन भर विभिन्न घटनाओं के लिए पुलिस विभाग और दूसरे विभागों के कॉल सेंटर में इस तरह की सूचनाओं मिलती रही। बताया जा रहा है कि दीपावली पर करीब 142 घटनाएं हुई हैं।
वहीं दीपावली पर इन घटनाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग से लेकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तैनात रहीं। बताया जा रहा है कि आग लगने की सबसे बड़ी घटना हल्द्वानी में रिकॉर्ड की गई है। यहां एक टेंट हाउस के गोदाम में आग लगी। इस घटना में 3 लोगों की मौत हुई तो वहीं अकेले देहरादून में 19 आग लगने की घटनाए हुई।
ये तो गनिमत रही कि प्रशासन पहले से मुस्तैद था। इन घटनाओं से निपटने के लिए प्रदेश भर में पहले ही कर्मचारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए थे। जिससे उपचार मिला सका। प्रशासन ने भली प्रकार अपनी जिम्मेदारी निभाई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…















Subscribe Our channel


