उत्तराखंड
सेना के जवान की पत्नी से 12 लाख ठगे
UT- घरेलू समस्याओं के निराकरण के नाम पर तांत्रिक ने असम राइफल में तैनात जवान की पत्नी से बारह लाख रुपये ठग लिए। आरोप है कि तांत्रिक ने अनिष्ट होने का भय दिखाकर अलग-अलग किस्तों में रकम वसूल की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मेरठ का रहने वाला है। कार्यवाहक एसओ राकेश शाह ने बताया कि हरिपुर नवादा निवासी संतोषी देवी के पति 19 असम राइफल में तैनात हैं। बताया कि वर्ष 2017 में संतोषी देवी ने मकान का निर्माण किया था। इस दौरान उन पर करीब साढ़े चार लाख रुपये का कर्ज हो गया था। लोग रुपये वापस मांग रहे थे, जिससे वह परेशान थी। इस पर संतोषी देवी की मुलाकात एक महिला से हुई थी, जिसने उसे तांत्रिक से मिलकर समस्याओं का निस्तारण होने की बात कही थी। वर्ष 2017 में संतोषी देवी की मुलाकात सहस्त्रधारा रोड में किराये के मकान में रह रहे तांत्रिक से हुई थी। तांत्रिक ने अपना नाम अविनाश उर्फ आशु बताया। आरोप है कि तांत्रिक ने संतोष देवी की समस्या सुनकर निस्तारण की बात कही। इसके बदले तांत्रिक ने श्मशान घाट पर पूजा करने और उसके बदले रुपये की मांग की। आरोप है कि धीरे-धीरे तांत्रिक ने संतोषी देवी से करीब बारह लाख रुपये हड़प लिए। इसके बाद भी संतोषी देवी की परेशानियां समाप्त नहीं हुई।
संतोषी देवी ने अपने भाई एचएनबी कॉलोनी नेहरू कॉलोनी निवासी त्रिपुल कोठियाल पुत्र मथुरा प्रसाद को प्रकरण की जानकारी दी। गुरुवार को संतोषी देवी और त्रिपुल कोठियाल ने नेहरू कालोनी थाना पुलिस से मुलाकात की और तहरीर दी। पुलिस ने अविनाश उर्फ आशु निवासी सहस्त्रधारा रोड हैलीपेड के पास के खिलाफ धोखाधड़ी से घरेलू परेशानियों के निराकरणके नाम पर 12 लाख हड़पना और वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। कार्यवाहक एसओ राकेश शाह ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी का असली नाम मोहम्मद तबरेज खान पुत्र मोहम्मद अशरफ निवासी ईदगाह कॉलोनी, थाना लिसाड़ी, मेरठ उत्तर प्रदेश है। मोहम्मद तबरेज को आज पुरानी बाईपास चौकी के पास से गिरफ्तार कर माननीय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बताया कि आरोपी के मोबाइल की जांच की जा रही हैं। पता किया जा रहा है कि कौन-कौन लोग उसके संपर्क में थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…















Subscribe Our channel



You must be logged in to post a comment Login