उत्तराखंड
Earthquake: उत्तराखंड में यहां भूकंप के झटके से डोली धरती, घरों से बाहर निकले लोग…
Earthquake: उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। आज उत्तरकाशी में जनपद मुख्यालय में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि ये झटके रविवार सुबह 10.43 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों के बाहर आ गए। वहीं लोगों के दिल में दहशत है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार भूकंप का केंद्र बाड़ाहाट रेंज ग्राम उत्तरों के जंगलों के मुकता टॉप रहा। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 बताई जा रही है। वहीं जसपुर गांव के कई घरों में दरारें भी देखी गई है। हालांकि फिलहाल अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की बात सामने नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि लोगों ने कुछ सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए। इससे पहले अप्रैल और जुलाई में भी उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। बता दें कि उत्तराखंड का उत्तरकाशी जिला भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। भूगर्भीय दृष्टि से संवेदनशील उत्तरकाशी भूकंप के जोन 4 व 5 में स्थित है। 20 अक्टूबर 1991 को यहां आए भूकंप में आठ सौ से अधिक लोग मारे गए थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मानसून से पहले 200 ग्राम पंचायतों की जागरूकता के लिए कार्यशाला की जाए आयोजित
मैन,मटेरियल, मशीनरी डबल, इस मई से पूर्व मुझे कार्य चाहिए मुकम्मलः डीएम
मुख्यमंत्री के विकसित उत्तराखंड की संकल्प को साकार कर रही हैं कोरोनेशन में ऑटोमेटेड पार्किंग
मुख्यमंत्री ने 1013.95 लाख की धनराशि से जयतपुर-धनौरी मार्ग के निर्माण की घोषणा की
सीएम पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के दो घंटे के भीतर शासनादेश जारी
