उत्तराखंड
फर्जीवाड़ा-पूर्व विधायक जैन का भतीजा करोड़ों के छात्रवृत्ति घोटाले में गिरफ्तार
UT-छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी ने बृहस्पतिवार को फोनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन कॉलेज इमलीखेड़ा (रुड़की) के निदेशक चैरब जैन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर साढ़े 25 करोड़ से अधिक रकम छात्रवृति के नाम पर हड़पने का आरोप है।
वो रुड़की के पूर्व विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश चंद जैन का भतीजा बताया जा रहा है। उधर देर रात तक कांग्रेस और भाजपा के पदाधिकारी सिडकुल थाने के बाहर जमा रहे।
एसआईटी प्रमुख टीसी मंजूनाथ ने बताया कि जांच पड़ताल में खुलासा हुआ कि फोनिक्स ग्रुप कॉलेज के प्रबंध तंत्र द्वारा उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी से पंजीकृत छात्रों के फर्जी दाखिले दर्शाकर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की छात्रवृत्ति हड़प ली गई।
2012-13 से 2016-17 तक के बीच छात्रवृति के नाम पर 25 करोड़ 54 लाख की रकम प्रबंध तंत्र के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है। जिन खातों में रकम गई है, वो कॉलेज के कई पदाधिकारियों के मोबाइल फोन नंबर से लिंक हैं।
बृहस्पतिवार को एसआईटी ने कॉलेज के निदेशक चैरब जैन पुत्र कमल कुमार जैन निवासी जीवनी माई रोड ऋषिकेश को पूछताछ के लिए बुलाया। संतोषजनक जवाब न मिलने पर एसआईटी ने उसे गिरफ्तार कर सिडकुल थाना पुलिस को सौंप दिया।
सबसे अधिक धन हड़पने का आरोप
पूर्व विधायक के भतीजे चैरब जैन पर छात्रवृत्ति के नाम पर सबसे ज्यादा सरकारी धन (साढ़े 25 करोड़) हड़पने का आरोप है। अभी तक 14 करोड़ का घपला करने का आरोप अमृत कॉलेज के निदेशक ओम त्यागी पर है। वहीं, कांग्रेस विधायक निजामुउद्दीन के भाई पर ढाई करोड़ तो आईपीएस कॉलेज के निदेशक अंकुर शर्मा पर साढ़े छह करोड़ की रकम हड़पने का आरोप है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार एवं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 31 अगस्त को विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जाएगी लिखित परीक्षा।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की चतुर्थ जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित हुयी
स्वास्थ्य सचिव से मिला प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल, 196 डॉक्टरों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया आभार
जिला प्रशासन की मेडिकल स्टोर पर छापेमारी; दवाई बिक्री पर लगाया प्रतिबन्ध
चमोली में बारिश का तांडव, मोपाटा गांव में मलबे में दबने से पति-पत्नी की मौत, बूढ़ाकेदार में भारी तबाही

You must be logged in to post a comment Login