उत्तराखंड
Big news: निर्वाचन आयोग की टीम देहरादून में आज राजनीतिक दलों के साथ करेंगे बैठक, जल्द लगेगी आचार संहिता…
उत्तराखंड में चुनावी तैयारियों को परखने के लिए निर्वाचन आयोग की टीम बृहस्पतिवार को देहरादून पहुंचेगी। मुख्य खत्म किया निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा अपनी टीम के साथ दो दिन चुनाव तैयारियों का जायजा लेंगे। 23 व 24 दिसंबर तक बैठकों का ही मंडी दौर चलेगा। जिसमें अधिकारियों के अलावा व्यक्ष को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक करेंगे।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा बृहस्पतिवार को टीम के साथ देहरादून आएंगे। उनके साथ निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, अनूप चंद्र पांडेय व आयोग के वरिष्ठ अधिकारी दो दिनों तक चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे। 23 दिसंबर को देहरादून आकर होटल एलपी विला में राजनीति दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।
इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के माध्यम से चुनाव तैयारियों का प्रस्तुतीकरण दिया जाएँगा।इसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी और स्टेट नोडल पुलिस अधिकारी की ओर से प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। 24 दिसंबर को राज्य में स्वीप गतिविधियों की जानकारी लेने के साथ ही दिव्यांगजनों, युवा, महिला और 80 वर्ष से अधिक आयु के कुछ मतदाताओं से वार्ता करेंगे। इसके बाद निर्वाचन व्यय निगरानी एजेंसियों से बैठक करेंगे। मुख्य सचिव व पुलिस महानिरीक्षक के साथ भी बैठक करेंगे। इसके बाद निर्वाचन आयोग की ओर से मीडिया ब्रीफिंग की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम न्यायालय में पेश इस मार्मिक प्रकरण ने प्रचलित विचारधारा को झंझोड़ कर रख दिया
800 मिमी से ज्यादा बरसात के साथ मुंबई में अगस्त की बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड
मानसून सत्र के पहले दिन स्वर्गीय मुन्नी देवी को मुख्यमंत्री ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री धामी ने अनुपूरक बजट के संबंध में मीडिया से वार्ता की
अच्छी खबर: गढ़वाल-कुमाऊं को जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित सिंगटाली पुल पर जल्द शुरु होगा काम
