उत्तराखंड
Election Update: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गौचर में की जनसभा, चुनाव प्रचार को दी धार…
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड की पांचों सीटों को जीतने के लिए अपने स्टार प्रचारकों की फौज उतार दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को उत्तराखंड की दो लोकसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। बताया जा रहा है कि चुनाव प्रचार अभियान को धार देने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गौचर पहुंचे। यहां चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “मैं आप सभी को बस एक बात याद दिलाना चाहता हूं, मैं कभी भी किसी भी पीएम की आलोचना नहीं करता, चाहे वह कांग्रेस का हो या किसी अन्य पार्टी का।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गौचर, लोहाघाट और काशीपुर में जनसभा की। इस दौरान उत्तराखंड के गौचर में रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस से उनका नेताओं का पलायन जारी है. कांग्रेस के नेता एक के बाद एक पार्टी छोड़कर रहे हैं और वे बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस की अंदरकलह पर कटाक्ष करते हुए इसकी तुलना रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से की. उन्होंने कहा कि यह पार्टी अगले कुछ डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी।
रक्षा मंत्री ने कहा कि एक बार बहुत ईमानदारी से राजीव गांधी ने इस बात को स्वीकार किया था। उन्होंने 100 पैसे भेजे, लेकिन लोगों तक केवल 14 पैसे ही पहुंच पाए। किसी ने भी उस चुनौती को स्वीकार नहीं किया, लेकिन पहली बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए एक जन धन खाता खोला जाना चाहिए यहां तक कि मैं भी यह नहीं समझ पा रहा था कि प्रधानमंत्री हर किसी के लिए खाता क्यों खोल रहे हैं।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड अध्यात्मिक भूमि है। देश की सीमाओं को सुरक्षित करने का काम उत्तराखंड करता है। इस देवभूमि के लोग जान हथेली पर रख कर देश की रक्षा करते हैं।कहा कि उत्तराखंड के लोग भी सेवा के प्रति समर्पित होते हैं और पीएम मोदी भी देश और देशवासियों कि सेवा के लिए ही पीएम हैं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए जनसमर्थन मांगते हुए कहा कि उत्तराखंड के इगास पर्व को अनिल बलूनी ने पहचान दिलाई है।
वहीं राजनाथ सिंह ने कहा कि दुनिया भारत द्वारा पिछले कुछ वर्षों में की गई प्रगति को स्वीकार कर रही है। उन्होंने कहा कि अब वे अपने अधिकांश रक्षा उपकरणों का निर्माण भारत में कर रहे हैं. पहले देश केवल 600 करोड़ रुपये के रक्षा उपकरण निर्यात करता था. केवल सात वर्षों में, हम 21,000 करोड़ रुपये से अधिक के रक्षा उपकरण निर्यात हो रहा है. भारत अब कोई सामान्य देश नहीं रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटा देंगे. यह किया गया. कहा गया था कि नागरिकता संशोधन अधिनियम लाएंगे और यह लाया गया. 1984 से वे लोग कह रहे थे कि हम अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर बनाएंगे और अब राममंदिर बन कर तैयार हो गया है, लेकिन कांग्रेस जैसी पार्टियां लोगों से केवल झूठे वादे कर रही हैं. अगर उन्होंने अपने घोषणापत्र में किए गए वादों में से 50 प्रतिशत भी पूरे किए होते, तो भारत एक विकसित देश होता.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें