उत्तराखंड
डीजे के दौर में इमोशनल वीडियो सॉन्ग ने मारी बाजी, गीत के बोल, अभिनय के कायल हुए पर्वतवासी
देहरादून। डीजे के इस दौर में आज भी लोग मार्मिक औऱ भावनात्मक रचनाओं के कायल हैं। इसका उदाहरण इन दिनों देखने को मिला है। दरअसल, यूके म्यूजिक एंड फ़िल्म के बैनर तले बना वीडयो सॉन्ग बेटूलि बिराणी इन दिनों उत्तराखण्ड वासियों को राज्य,देश यंहा तक कि विदेशों में भी रह रहे पर्वतवासियों को आकर्षित कर रहा है। यही कारण है कि कुछ ही समय मे इस गीत को लाखों लोग अपनी पसंद बना चुके हैं।

उत्तराखंड की लोक गायिका बीना बोरा की यह रचना औऱ गायकी इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर तमाम मीडिया प्लेटफार्म पर धूम मचा रही है। खास बात यह है कि परदेश में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता बचन सिंह रावत इस गीत के कर्ता धर्ता हैं।
दरअसल उत्तराखंड की भूमि से वास्ता औऱ प्रेम रखने वाले रावत की पुत्री का विवाह कुछ ही समय पूर्व हुआ। संगीत प्रेमी रावत के मन मे बेटी के विदाई के पलों को संजोए रखने के लिए संगीत व गीत के प्रति अलख जगी तो उन्होंने इस बात को सुप्रसिद्ध लोक गायिका बीना बोरा से साजा किया।
फिर क्या था गायिका ने पल भर में ही बेटी पराया धन है के वाकये पर पूरी रचना संगीत में बदल डाली और उसे अपनी आवाज दे दी उनका साथ विकास भारद्वाज ने भी दिया। गीत की प्रोड्यूसर दर्शनी रावत ने औऱ अधिक हामी भरते हुए गीत को वीडियो में निकालने की ठान ली।
जिसमें प्रसिद्ध लोक कलाकार दिव्या नेगी, सुनील भारती, मणि भारती ने अपने अभिनय का परचम लहराया है। जबकि पूरे वीडियो सॉन्ग का निर्देशन अजय भारती ने किया औऱ म्यूजिक विनोद चौहान ने दिया।
सभी लोगों की मेहनत रंग ले आई, शुरुआती समय यह लग रहा था कि यह सॉन्ग इमोशनल होने के कारण डीजे के दौर में काफी प्रचलित नही हो पायेगा। लेकिन गीत पर सभी की मेहनत ने अपनी छाप छोड़ी तो आज कुछ ही समय मे बेटूलि वीरणी वीडियो सॉन्ग लाखों श्रोताओं की पसंद बन चुका है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने दी सार्वजनिक निकाय/उपक्रमों के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढाये जाने की स्वीकृति
देहरादून में दो दिनों से भारी बारिश, अलर्ट मोड में जिला प्रशासन
बीएसएनल कैजुअल और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर फेडरेशन के कर्मचारियों का धरना नवें दिन भी रहा जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन और जापान की अपनी यात्रा खत्म कर दिल्ली पहुंचे
उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटे का रेड अलर्ट, इन जिलों में 02 सितम्बर को अवकाश
