उत्तराखंड
उत्तराखंड में नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट के साथ होगी एंट्री, क्या है नए आदेश में पढ़िए पूरी खबर
देहरादून: प्रदेश में कोरोना की रफ्तार धीमी नहीं हो रही है। उत्तराखंड में प्रत्येक दिन-ब-दिन आंकड़ों में उछाल देखने को मिल रहा है कुछ दिनों से मरीजों का आंकड़ा प्रति दिन हजार के आस पास पहुंच चुका है।
इसी क्रम में एक ओर जहां भारत सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं, जिसमे बहुत सी छूट दे दी गई है। वहीं, उत्तराखंड में हालातों को देखते हुए सख्ती बढ़ाई गई है।
वहीं शुक्रवार को मुख्यसचिव ओम प्रकाश की ओर से आदेश जारी किए गए। इसमें यह निर्देशित किया गया कि जिस व्यक्ति ने स्मार्ट सिटी पोर्टल पर आईसीएमआर से प्रमाणित लैब की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट 96 घंटे के अंतराल की डाली होगी, उन लोगों ओर श्रद्धालुओं को उत्तराखंड आने में कोई समस्या नहीं होगी।
यह भी जाने
अगर कोई व्यक्ति रिपोर्ट के बिना उत्तराखंड के बॉर्डर पर आता है तो वह अपना कोरोना टेस्ट मौके पर ही करवा सकता है।
इस टेस्ट का खर्चा व्यक्ति स्वयं अपनी जेब से देगा, रिपोर्ट नेगेटिव आने पर वह उत्तराखंड में प्रवेश कर सकता है।
वहीं, पॉजिटिव आने पर गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए आगे की प्रक्रिया की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें