उत्तराखंड
लीड्स में 5 शतक भी नहीं आए भारत के काम, इंग्लैंड ने जीत के साथ किया सीरीज का आगाज
बेन डकेट (149) के शतक के बाद जो रूट (53*) के अर्धशतक के चलते इंग्लैंड ने दूसरी पारी में मिले 371 रनों के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर ही चेज कर लिया और 5 विकेट से पहले टेस्ट को अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों ने 5 शतक लगाए, इसके बाद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में भारतीय टीम ने कई गलतियां की, जो उसकी हार का कारण बनीं। शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा बिग्रेड ने मैदान पर एक या 2 नहीं पूरे 5 कैच छोड़े। ऐसे में इंग्लिश बल्लेबाजों का बड़ा स्कोर बनाने का मौका मिल गया। इसके अलावा लोअर ऑर्डर में टीम रन नहीं बना सकी। गेंदबाज भी रन गति पर लगाम नहीं लगा सकेे।
युवा भारतीय टीम ने पहली पारी में 471 रन ठोक दिए। इस दौरान 3 बल्लेबाजों ने शतक लगाया। यशस्वी जायसवाल ने 101, शुभमन गिल ने 147 और ऋषभ पंत ने 134। वहीं केएल राहुल ने 42 रन की पारी खेली जवाब में इंग्लैंड ने ओली पोप (106) के शतक और हैरी ब्रूक के 99 रनों की बदौलत पहली पारी में 465 रन बनाए।
भारत को पहली पारी के आसार पर 6 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने पंत (118) और केएल राहुल (137) के शतक की मदद से 364 रन बोर्ड पर लगा दिए और इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का टारगेट दिया। इंग्लैंड के सलामी जोड़ी जैक क्रॉली और बने डकेट ने धांसू शुरुआत की। दोनों के बीच पहले विकेट की लिए 188 रन पार्टनरशिप हुई। क्रॉली (65), ओली पोप (8) और बेन डकेट ने 170 गेंदों पर 149 रन ठोके। कप्तान बेन स्टोक्स ने 51 गेंदों पर 33 रन बनाए। इसके बाद टीम का कोई विकेट नहीं गिरा। जो रूट 53 और जेमी स्मिथ 44 रन बनाकर नाबाद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…















Subscribe Our channel


