उत्तराखंड
Good News: उत्तराखंड में इस विवि में UG-PG के फाइनल ईयर के छात्रों को छोड़कर सभी होंगे प्रमोट…
हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना के कारण बच्चों की पढ़ाई पर बड़ा प्रभाव पड़ा है। ऐसे में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने छात्रों को बड़ी राहत दी है। विवि ने यूजी और पीजी में फाइनल सेमेस्टर के छात्रों को छोड़कर सभी को प्रमोट करने का फैसला लिया है। ये फैसला आज (गुरुवार) को हुई उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया। विवि के इस फैसले से छात्रों में खुशी की लहर है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यूजी प्रथम से पंचम सेमेस्टर, प्रथम और द्वितीय वर्ष, पीजी प्रथम से तृतीय सेमेस्टर और पहले वर्ष के विद्यार्थियों को असाइनमेंट के आधार पर प्रमोट किया जाएगा। कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। जबकि यूजी पीजी के अंतिम वर्ष और सेमेस्टर के विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा 24 मार्च से होगी। परीक्षा का कार्यक्रम जल्द विवि की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय परीक्षा समिति की बैठक कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी की अध्यक्षता में हुई थी। तभी इन सभी विषयों पर चर्चा हुई। बैठक ने बताया गया कि यूजी और पीजी फाइनल ईयर व सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाएं 24 मार्च से आयोजित होगी। विवि के इस फैसले से छात्रों में खुशी की लहर है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
