उत्तराखंड
सावधानः उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया पहली बार गर्मी का रेड अलर्ट, जताई ये आशंका…
देहरादूनः उत्तराखंड में पारा बढ़ रहा है। इस साल मार्च माह सूखा निकल गया और अप्रैल माह में भी बारिश के लिहाज से कोई राहत नजर नहीं आ रही है। गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने 11 और 12 अप्रैल के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। गर्मी के इस सीजन में यह पहला रेड अलर्ट है। इसे लेकर मौसम विभाग ने राज्य के पहाड़ी जिलों में जंगलों कें आग लगने की आशंका जताई है। साथ ही ऊंचाई वाले स्थानों पर कहीं कहीं बर्फ पिघलने से हिमस्खलन की संभावना जताते हुए राज्य सरकार से संभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के आवश्यक कदम उठाने की अपील की है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने 11 और 12 अप्रैल को इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत बढ़ती गर्मी जंगलों में आग भड़का सकती है। वहीं नौ और दस को सामान्य से अधिकतम तापमान का ऑरेंज अलर्ट है। प्रदेश में तकरीबन सभी शहरों में तापमान सामान्य से छह से सात डिग्री अधिक चल रहा है। इसमें आने वाले दिनों में वृद्धि होने की संभावना है। हालांकि राहत की बात ये है कि 13 व 14 को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की भी आंशका जताई गई है, जिससे बढ़ते तापमान में कुछ राहत मिल सकती है।
वहीं उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में 3500 मीटर से अधिक की ऊंचाई वाले स्थानों पर कहीं कहीं बर्फ पिघलने से हिमस्खलन की संभावना है। ऐसे में राज्य सरकार से उम्मीद की गई है कि संभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के आवश्यक कदम उठाए जाएं। मौसम विभाग ने कहा है कि फसलों और सब्जियों को ज्यादा गरमी से नुकसान की संभावना है। ऐसे में वनों की आग को रोकने के लिए पर्याप्त उपाय की जरूरत है। साथ ही किसानों को सलाह दी जाती है कि फसलों की नियमित सिंचाई करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड को मिली बड़ी सफलता
वह खुद जिम्मेदार होगा…पाकिस्तान को भारत ने दी सख्त लहजे में चेतावनी
उत्तराखंड का मौसम 8 मई 2025: पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और बागेश्वर में तेज अंधड़ और बारिश के ऑरेंज अलर्ट
डीएम ने चिकित्सालयों की जांची चिकित्साकवार आपरेशन-सर्जरी प्रदर्शन रिपोर्ट
सीएम धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की
