उत्तराखंड
फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा: धांधली करने वाले दोषियों पर कड़ी कार्यवाही नहीं की तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन
देहरादून। फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में धांधली की जांच और परीक्षा रद्द किए जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर जल्द परीक्षा में धांधली करने वाले दोषियों पर कड़ी कार्यवाही नहीं की गई तो बेराजगार संघ प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
मंगलवार को बेरोजगार संघ से जुड़े अभ्थ्यर्थी डीएम कार्यालय परिसर में एकत्र हुए। प्रदेश सरकार और भर्ती चयन आयोग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद भर्ती परीक्षा रद्द कर दोबारा करवाए जाने और दोषियों पर कार्यवाही को लेकर अपर जिला मजिस्ट्रेट मथुरा दत्त जोशी को ज्ञापन सौंपा गया।
संघ के महासचिव सज्जू आर्य ने कहा कि इस तरह भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होना दुर्भाग्यपूर्ण है। आयोग के इस रवैए से प्रदेश का युवा खुद को ठगा हुआ सा महसूस कर रहा है। परीक्षा देने वाले युवाओं ने कहा कि जिस तरह इलेक्ट्रोनिक डिवाइस के जरिए कुछ छात्रों को सवालों के जवाब बताए गए। उमसें आयोग की भूमिका पर भी सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं से जुड़े हुए इस महत्वपूर्ण मामले पर अगर सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई तो अभ्यर्थी सड़कों पर उतरकर आंदोलन के लिए मजबूर होगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
You must be logged in to post a comment Login