उत्तराखंड
पूर्व सीएम निशंक की पुत्री विवाह बंधन में बंधी, सेना में रहकर कर रही हैं देश सेवा….
देहरादूनः पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की छोटी पुत्री श्रेयशी निशंक आज (सोमवार) विवाह बंधन में बंध गई है। श्रेयशी निशंक सेना में बतौर डॉक्टर सेवा दे रही हैं और कैप्टन के पद पर तैनात हैं। वहीं उनके पति भी सेना के मेडिकल कोर में मेजर हैं। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने समारोह में शामिल होते हुए श्रेयशी निशंक को आशीर्वाद दिया है।
विदेश में अच्छी सैलरी पैकेज की चाहत सभी को होती है। लेकिन ऐसे कम कही लोग होते हैं जो इसे ठुकराकर देश सेवा को चुनते हैं। इन्हीं में से एक हैं हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी श्रेयशी निशंक। उन्होंने विदेश में लाखों रुपये की सैलरी पैकेज को ठुकराकर भारतीय सेना को चुना। उन्होंने वर्ष 2018 में सेना की मेडिकल कोर ज्वाइन की। श्रेयशी निशंक ने देहरादून के स्कॉलर्स होम सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने देहरादून के जौलीग्रांट स्थित हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से एमबीबीएस की पढ़ाई की है। आगे की पढ़ाई के लिए वह अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय मॉरिशस गई। श्रेयशी का पहले से ही सेना में जाकर देश सेवा करने का सपना था। इसलिए उन्होंने सेना की अर्मी मेडिकल कोर (एएमसी) ज्वॉइन की। वह सेना में कैप्टन के पद पर तैनात है।
वहीं, श्रेयशी के पति देवल उपाध्याय लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं. वह भी सेना की अर्मी मेडिकल कोर में मेजर के पद पर तैनात हैं । गौरतलब है की पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की तीन पुत्रियां हैं। बड़ी बेटी का नाम आरुषि निशंक है। उनका विवाह सात साल पहले हुआ है। उनके पति का देहरादून में ही अपना बिजनेस है। वहीं दूसरी बेटी का नाम श्रेयशी निशंक, जिनका विवाह 15 नवंबर को हुआ। वहीं तीसरी बेटी का नाम विदुषी निशंक है। वह एमिटी विश्वविद्यालय से विधि (लॉ) कर रही हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें