उत्तराखंड
देहरादून: मां और पिता की सड़ती लाशों के बीच जिंदा चार दिन का मासूम, खौफनाक नजारा देख पुलिस वाले भी रह गए हैरान
देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां माता-पिता की लाशों के बीच एक मासूम तीन दिनों तक पड़ा रहा। दरअसल, बच्चे के माता-पिता की मौत करीब तीन दिन पहले हो गई थी। पड़ोसियों ने जब घर से बदबू महसूस किया तो पुलिस को सूचना दी। क्लेमेंट थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची। घर के दरवाजे को किसी प्रकार खोलकर पुलिस भीतर घुसी तो मंजर देखकर हैरान रह गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बच्चे को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। दावा किया जा रहा है कि युवक ने उधार नहीं चुकाने के कारण पत्नी के साथ सुसाइड कर लिया। इसकी जानकारी किसी को नहीं होने के कारण उनका बच्चा वहां पर पड़ा रहा।
देहरादून के क्लेमेट थाना क्षेत्र में टर्नर रोड पर एक घर में शव होने की सूचना पुलिस को मिली। 13 जून को मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम सी-13 नंबर मकान में पहुंची। कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था। कुंडी लगी हुई थी। दरवाजे की जाली काटकर पुलिस कमरे के भीतर दाखिल हुई। वहां जो देखा वह हैरान करने वाला था। महिला और पुरुष की लाश फर्श पर पड़ी हुई थी। दोनों के शव फूल चुके थे। शव सड़ने लगी थी। कमरे में काफी खून जमा था। घर की जांच के दौरान पुलिस को कमरे में 4 से 5 दिन का एक बच्चा मिला। बच्चा जीवित था।
पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस बुलाई। नवजात को दून हॉस्पिटल को भेजा गया। पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर जांच कराई पुलिस का दावा है कि दोनों समूह के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं हैं। कमरे में बिखरा हुआ खून उनके मुंह से निकला था। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें