उत्तराखंड
फिर बिगड़ा मौसम: पहाड़ों से लेकर दिल्ली-एनसीआर में रात से ही बारिश का सिलसिला जारी…
एक बार फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। उत्तराखंड के साथ दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार रात से ही बारिश हो रही है। ठंडी हवाओं के साथ बारिश होने से न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में पानी भर गया। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है ।
इस बीच मौसम विभाग ने राजधानी और आस-पास के इलाकों में आज रुक-रुककर बारिश होते रहने का अनुमान जताया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले कुछ घंटों में दिल्ली और उसके आस-पास के इलाके जैसे गाजियाबाद, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, करनाल, पानीपत, रेवाड़ी, नूह और अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। ऐसे ही उत्तराखंड में राजधानी देहरादून समेत कई जिलों में भी रात से ही बारिश होने का सिलसिला जारी है ।
बीते मंगलवार और बुधवार को प्रदेशभर में हुई बारिश और बर्फबारी के बाद बीते दो दिनों से गुनगुनी धूप के कारण ठंड से राहत मिली। वहीं, धूप के कारण उत्तराखंड की पहाड़ियों पर गिरी बर्फ पिघलने लगी है। हालांकि, पर्यटक स्थलों पर खासी रौनक बनी हुई है। शुक्रवार सुबह से धूप खिली रही, लेकिन शाम होते-होते बादल मंडराने लगे।
सर्द हवाओं के साथ ठिठुरन होने लगी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में सक्रिय हो गया है। जिससे अगले दो दिन प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रहने की आशंका है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में बारिश और बर्फबारी के हो रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार एवं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 31 अगस्त को विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जाएगी लिखित परीक्षा।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की चतुर्थ जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित हुयी
स्वास्थ्य सचिव से मिला प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल, 196 डॉक्टरों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया आभार
जिला प्रशासन की मेडिकल स्टोर पर छापेमारी; दवाई बिक्री पर लगाया प्रतिबन्ध
चमोली में बारिश का तांडव, मोपाटा गांव में मलबे में दबने से पति-पत्नी की मौत, बूढ़ाकेदार में भारी तबाही
