उत्तराखंड
घनसाली: टिहरी मे भिलंगना नदी के सीने को चीर रही जेसीबी, प्रशासन का गोलमोल जवाब…
टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा क्षेत्र की भिलंगना नदी में जेसीबी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि जेसीबी के द्वारा भिलंगना नदी के सीने को चीरा जा रहा है। मामले में युवा नेता भजन रावत ने इस पर गंभीर आरोप भी लगाएं हैं तो वहीं तहसीलदार इसे बाढ़ सुरक्षा के तहत किया जा रहा कार्य बता रहें हैं।
बता दें कि घनसाली विधान सभा के घुत्तू भिलंग में भिलंगना नदी पर 2013 की आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सिंचाई विभाग को 4 करोड़ की धन राशि स्वीकृत की गई जिसके बाद भिलंगना नदी पर बाड़ सुरक्षा का कार्य प्रारंभ किया गया। इस बीच भिलंगना नदी में पोकलैंड मशीन और जेसीबी का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसको लेकर सवाल उठाएं जा रहे है। खनन और नियमों के विरुद्ध के कार्य के आरोप लग रहे हैं।
मामले में उत्तराखंड टुडे ने जब तहसीलदार महेश शाह से बात की तो उन्होंने बताया कि वायरल हो रहे वीडियों की जांच की गई है। जांच में पाया गया कि नदी में सिंचाई विभाग द्वारा बाढ़ सुरक्षा का कार्य चल रहा है। इस कार्य के लिए ही वीडियो में जो मशीने दिख रही है वह खनन करने नहीं बल्कि प्रशासन की अनुमति से ही बाड़ सुरक्षा के कार्य के लिए ही आई थी।
वहीं युवा नेता भजन ने इसे नदी में खनन बताया है। उन्होंने तहसीलदार पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए मामले में कई गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर तहसीलदार सच बोल रहे है कि खनन नहीं हो रहा था तो सवाल ये है कि क्या नदी में तीन चार पोकलैंड मशीने उतारी जा सकती हैं। क्या नदी में मानको के तहत कार्य हो रहा है। अगर नियमानुसार एक साथ इतनी मशीने नदी में नहीं उतारी जा सकती तो प्रशासन क्या कर रहा था?
घनसाली: टिहरी मे भिलंगना नदी के सीने को चीर रही जेसीबी, प्रशासन का गोलमोल जवाब…

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…















Subscribe Our channel


