उत्तराखंड
घनसाली। अनियंत्रित कार गहरी खाई में गिरी, दो की दर्दनाक मौत, बालगंगा क्षेत्र में पसरा सन्नाटा
टिहरी गढ़वाल
टिहरी जिले की घनसाली विधानसभा में बालगंगा तहसील क्षेत्र में एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि कार में दो युवक सवार थे।
यह भी पढ़िए: क्वारन्टीन सेंटर में गुरुजी की पिटाई, आरोपी प्रवासी गिरफ्तार, गुरुजी और पुलिस क्वारन्टीन
जिनकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद से बालगंगा तहसील क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया है। उधर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हादसा रविवार की शाम करीब साढ़े तीन बजे का है। हुआ यूं कि एक आल्टो कार संख्या PB07PQ5705 सौंप की ओर जा रही थी। इसी बीच कर अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने रेस्क्यू चलाया।
जंहा घटनास्थल से दो युवकों का शव निकाल लिया गया। आसपास रेस्क्यू टीम ने काबिंग की अंदेशा लगाया जा रहा है कि कार में दो ही युवक थे जिनकी मौत हो गई है।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अरविंद रावत (35) पुत्र भगवान सिंह रावत निवासी सौंप गांव व धनपाल उर्फ डब्बू (26) पुत्र प्रकाश लाल के रूप में हुई है। बहरहाल शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर, हादसे की सूचना से तहसील क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया है।
उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में पीएचडी धांधली और खरीद में गड़बड़ी की खुली जांच शुरू..पढ़िए पूरी खबर..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने टपकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित स्थल का निरीक्षण किया
एसबीआई कार्ड ने फोनपे, फ्लिपकार्ट, और अपोलो हेल्थको के साथ नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए
पेट्रोल-डीज़ल से ज़्यादा, हमारी साँसें महंगी पड़ रही हैं
तीन मेडिकल स्टोरों को नोटिस जारी, एक मेडिकल स्टोर किया गया सील
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित

You must be logged in to post a comment Login