उत्तराखंड
अच्छी खबर: आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड धारकों को फ्री में मिलेगा प्लाज्मा और प्लेटलेट, कैशलेस होगा इलाज
देहरादून: उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर है कि राज्य में आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड धारक प्लाज्मा थैरेपी का लाभ उठा सकेंगे।
जिसके लिए उन्हें अलग से कोई धनराशि नहीं देनी होगी। राज्य में आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड धारकों को कैशलेस प्लाज्मा और प्लेटलेट्स का इलाज मिलेगा।
कोरोना के इलाज में प्लाज्मा थैरेपी बेहद कारगर साबित हुई है। प्लाज्मा थैरेपी उन मरीजों को दी जाती है जो कि गंभीर बीमार हैं। अब प्लाज्मा और प्लेटलेट के लिए आयुष्मान योजना में अलग से पैकेज दिया जायेगा।
उत्तराखंड सरकार के इस फैसले से कोरोना संक्रमित मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। आयुष्मान योजना में प्लाज्मा और प्लेटलेट संबंधी सुविधा के शामिल होने से गरीब मरीज भी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे, जिससे अधिक से अधिक मरीजों की जान बचाने में मदद मिलेगी।
आयुष्मान योजना में गोल्डन कार्ड पर मरीजों का कोविड या अन्य बीमारियों का मुफ्त इलाज किया जा सकेगा।
इसके लिए सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) को प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव में प्लाज्मा और प्लेटलेट के तय रेट को पैकेज में शामिल करने की बात लिखी है।
जिसके बाद राज्य के मरीजों को प्लाज्मा और प्लेटलेट का कैशलेश इलाज मिलेगा। गंभीर रूप से बीमार मरीज को अगर प्लाज्मा या प्लेटलेट की जरूरत पड़ती है,
तो उसे अलग से कोई शुल्क नहीं देना होगा। इसके अलावा राज्य में पहली बार प्लाज्मा और प्लेटलेट के रेट भी तय किए गए हैं। प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों को इसके लिए 9000 रुपये देने होंगे।
जबकि निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए 12 हजार रुपये की दर निर्धारित की गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…















Subscribe Our channel




