उत्तराखंड
Sarkari Naukri: ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी, ऐसे करें आवेदन…
Sarkari Naukri: सशस्त्र सीमा बल में ऑफिसर की नौकरी पाने सुनहरा मौका है। बताया जा रहा है कि सशस्त्र सीमा बल (SSB) में असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप ए) भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 14 मई है।
यूपीएससी के इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से एसएसबी में कुल 42 पदों पर बहाली की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार को यूपीएससी सीएपीएफ एसी 2024 की परीक्षा को पास करना होगा। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उनकी आयुसीमा 1 अगस्त, 2024 तक 20 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
लिखित परीक्षा: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 04 अगस्त 2024 को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी और इसमें दो पेपर शामिल होंगे. पहला पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा. जिसमें पेपर I:- जनरल एबिलिटी और इंटेलिजेंस – 250 अंक और पेपर II:- जनरल स्टडीज, निबंध और कंप्रिहेंसिव – 200 अंक का होगा।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को पहले संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सशस्त्र सीमा बल (SSB) में असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप ए) भर्ती के जरिए आवेदन फॉर्म को भरना होगा। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पेट्रोल-डीज़ल से ज़्यादा, हमारी साँसें महंगी पड़ रही हैं
तीन मेडिकल स्टोरों को नोटिस जारी, एक मेडिकल स्टोर किया गया सील
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
देहरादून: जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित 168 लोगों को अच्छे होटल में किया शिफ्ट
बागेश्वर में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
