उत्तराखंड
Good News: उत्तराखंड में 10वीं-12वीं के छात्रों के खाते में इस दिन आएंगे 12 हज़ार रुपए, जानिए कैसे करें आवेदन…
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश के छात्रों को टेबलेट देने की योजना शुरू की गई थी। इस योजना का शुभारंभ हो चुका है। लेकिन आचार संहिता के कारण छात्र अभी इस योजना से वंचित हैं। अब 10 मार्च के बाद 10वीं 12वीं के छात्रों के खातों में टैबलेट के लिए 12 हज़ार की रकम आने वाली है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा राज्य के 2.75 लाख 10वीं एवं 12वीं कक्षा में अध्ययनरत युवाओं को इस योजना के माध्यम से निशुल्क टैबलेट मुहैया करवाया जाएगा। प्रदेशभर के महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को दस मार्च के बाद टैबलेट के लिए पैसा मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सभी महाविद्यालयों को इसके लिए पैसा दिया जा चुका है। आचार संहिता लगने की वजह से इसमें कुछ देरी हुई है। प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों के एक लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को सरकार की ओर से मुफ्त टैबलेट दिए जाने हैं। इसके लिए फ्री टैबलेट योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्रों को किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। छात्र घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। आवेदक उत्तराखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए। आवेदक 10वीं एवं 12वीं कक्षा में होना चाहिए। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक सरकारी विद्यालय में पढ़ाई कर रहा होना चाहिए। इसके लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड,आय प्रमाण पत्र, आयु का प्रमाण, मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज चाहिए होंगे।
गौरतलब है कि पूर्व में हुई घोषणा के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। चुनाव से पहले महाविद्यालयों को इसका बजट जारी कर दिया गया था, लेकिन आचार संहिता की वजह से छात्र-छात्राओं को अब तक मुफ्त टैबलेट के लिए पैसा नहीं मिल पाया है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. पीके पाठक के मुताबिक आचार संहिता खत्म होते ही छात्र-छात्राओं को मुफ्त टैबलेट के लिए पैसा मिलेगा।उत्तराखंड की टैबलेट योजना आरंभ करने की घोषणा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के द्वारा की गई है। यह घोषणा 75वे स्वतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यालय में ध्वजारोहण के बाद की गई है। मुख्यमंत्री द्वारा कई अन्य योजनाओं से संबंधित जानकारी भी इस कार्यक्रम के दौरान बताई गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें