उत्तराखंड
Good News: सीएम धामी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी सौगात, खाते में भेजी प्रोत्साहन राशि…
देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनावी साल में किसी को भी नाराज करने का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। यही कारण है कि सीएम लगातार सौगातों की बौछार कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऑनलाइन डीबीटी माध्यम से प्रदेश की 33,297 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खातों में प्रोत्साहन राशि भेजी। ऐसे में प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 10-10 हजार रुपए की धनराशि दी गई।
बता दें कि सीएम धामी की ओर से आज प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खातों में ऑनलाइन डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए 40 करोड़ की धनराशि भेजी गई। जिसमें प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खाते में कोरोना काल में निस्वार्थ सेवा के लिए 1000 रुपए की प्रोत्साहन राशि, रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत 1000 रुपए और अन्य घोषणा के तहत 5 माह तक प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दी जाने वाली 2000 (कुल 10,000) रुपए की धनराशि शामिल है।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया की भावना के अनुरूप सभी कर्मियों को एक साथ ऑनलाइन माध्यम से पारदर्शिता के साथ प्रोत्साहन राशि भेजी गई है। आगे भी सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कल्याण के लिए प्रयास करती रहेगी। वहीं, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उनके विभाग की रीढ़ हैं। इन्हीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से ही उनके विभाग की जनकल्याणकारी योजनाएं आम जनमानस तक पहुंच पा रही हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भारतीय छात्रों के लिए बेहतरीन विकल्प बन रहा है फिलीपींस
बागेश्वर ट्वेंटी पॉइंट कार्यक्रम में अव्वल, सामाजिक योजनाओं में उत्कृष्ट कार्यों की मिली पहचान
जिला प्रशासन की संजीवनी से नये स्वरूप में लौटा मायाकुंड सामुदायिक केन्द्र; स्वतः संचालन शुरू
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक हुई
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कार्मिकों का हुआ पहला रेन्डमाइजेशन
