उत्तराखंड
Good News: धामी सरकार ने इन कर्मियों को दिया तोहफा, इस भत्ते के साथ मिलेंगी ये सुविधा…
धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) से जुड़े स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी गई है। अब इन कर्मियों को 700 रुपये ऊर्जा भत्ता और साल में 12 आकस्मिक अवकाश मिलेंगे। जिसका प्रस्ताव पास कर दिया गया है। इस प्रस्ताव को अब शासन को भेजा जाएगा। कैबिनेट बैठक पर इसपर मुहर लग सकती है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यूपीसीएल मुख्यालय में अपर मुख्य सचिव एवं यूपीसीएल अध्यक्ष राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई। बोर्ड बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए है। बैठक में एसएचजी कर्मचारियों को उपनलकर्मियों की तर्ज पर 700 रुपये मासिक ऊर्जा भत्ता देने का प्रस्ताव पास हुआ है। साथ ही इन कर्मचारियों को 12 आकस्मिक अवकाश (सीएल) देने पर भी मुहर लगी है। वहीं, अंशकालिक स्वच्छकारों का मानदेय भी 3500 रुपये से बढ़ाकर 4500 रुपये करने पर मुहर लगी। इसका प्रस्ताव भी शासन को भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि इससे पहले राज्य सरकार द्वारा उपनल कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की गई थी। मौत होने पर आश्रितों को सरकार एक लाख रुपये का मुआवजा देगी। अभी यह राशि 15 हजार रुपये है। मंत्री ने उपनल (उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लि) कर्मचारियों की अन्य मांगों के भी शीघ्र निपटारे का आश्वासन दिया था। वर्तमान में उपनल से विभिन्न विभागों में लगभग 24 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…















Subscribe Our channel


