उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड में स्कूली बच्चों के लिए अच्छी खबर, यहां हर शनिवार रहेगी छुट्टी, जानें वजह…
ऋषिकेश: उत्तराखंड में पर्य़टन सीजन और विकेंड में लगने वाले जाम के मद्देनजर शासन ने बड़ा फैसला लिया है। तीर्थनगरी में विकेंड में जाम से जनता त्रस्त है। स्कूली बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए शासन ने चारधाम यात्रा संचालित होने तक हर शनिवार को ऋषिकेश के विद्यालयों को बंद किए जाने के निर्देश दिए हैं। ये निर्देश कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के कहने पर देहरादून डीएम ने दिए है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शनिवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में उत्तराखंड अभिभावक संघर्ष महासंघ के संयोजक रवि कुमार जैन ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को इस संबंध में को मांग पत्र सौंपा। जिसपर एक्शन लेते हुए बच्चों को जाम के छुटकारा दिलाने के लिए कैबिनेट मंत्री व ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं। विधायक ने जिलाधिकारी देहरादून आर राजेश कुमार से दूरभाष पर वार्ता की। उन्होंने जिलाधिकारी को चारधाम यात्रा संचालित होने तक हर शनिवार को ऋषिकेश के विद्यालयों को बंद किए जाने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि शनिवार और रविवार को ऋषिकेश तथा आसपास के क्षेत्रों में लंबा जाम लग रहा है. इसके चलते शनिवार को स्कूली बच्चों को विद्यालय आने-जाने में काफी दिक्कतें आती हैं। साथ ही छोटे बच्चों को विद्यालय भेजने और लाने में अभिभावकों को काफी समय लग जाता है। बच्चों और अभिभावको को इस जाम से निजात मिल जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए प्रवासी पंचायतों का राज्यभर में आयोजन किया जाए – मुख्यमंत्री…
उत्तराखंड: धामी सरकार गाँव-गाँव तक योजनाएँ पहुँचाने प्रशासन गाँव की ओर…
डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का आगाज़…
नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनेगा उत्तराखंड का युवा: सीएम धामी
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
















Subscribe Our channel

