उत्तराखंड
Good News: उत्तराखंड में यहां गरीब छात्रों को मिलेगी IIT और NIT की फ्री कोचिंग, जानें प्रोसेस…
उत्तराखंड के होनहार छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। गरीब एवं होनहार छात्रों को आईआईटी और एनआईटी की फ्री कोचिंग देने की योजना पर काम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी में गेल उत्कृष्ट सुपर 50 के तहत पहाड़ के दूरदराज क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को आईआईटी और एनआईटी जैसे संस्थानों में प्रवेश के लिए निशुल्क कोचिंग देने की कवायद शुरू की गई है। आइए जानते है इस योजना का लाभ कौन कैसे ले सकता है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गेल सुपर थर्टी हल्द्वानी के प्रोजेक्ट के तहत पहाड़ के दूरस्थ सरकारी स्कूल में आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े क्षेत्र के बच्चों को देश की टॉप शिक्षण संस्थान आईआईटी और एनआईटी जैसे संस्थानों में एडमिशन के लिए निशुल्क हॉस्टल कोचिंग और काउंसलिंग कराई जाएगी। बताया जा रहा है कि इसके लिए संस्था द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 50 बच्चों को चुना जाएगा। जिसके लिए छात्र-छात्राओं को एग्जाम देना होगा।
बताया जा रहा है कि संस्था ने 1 वर्ष की कोचिंग और 2 वर्ष की पढ़ाई का वजीफा दिए जाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। इंटरमीडिएट में अप्लाई करने वाले छात्र इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा संस्था के लोगों द्वारा सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चों की प्रतिभा के अनुसार उनको चयनित करने का काम किया जाएगा। इन चयनित छात्रों को निशुल्क शिक्षा, रहने खाने की व्यवस्था मिलेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
केस बढने का इंतजार न करें विभाग, लार्वी साईडिल का छिड़काव, सर्विलांस कार्य आज से ही करें शुरूः डीएम
दून की धड़कन ‘घंटाघर‘ अब दिखेगा और भव्य-दिव्य
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
