उत्तराखंड
खुशखबरी: सरकारी नौकरी की तैयार करने वालों के लिए खबर, समूह ‘ग’ में निकली बम्पर भर्तियां..पढ़े पूरी खबर
उत्तराखंड: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए उत्तराखंड सरकार सुनहरा मौका लेकर आई है। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिया अच्छा अवसर है अपने सपनों को साकार करने का, तो जुट जाएं परीक्षा की तैयारी पर……..
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा आयोग में समूह ग की 854 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू होगी और 24 दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे। समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत कई पदों पर सीधी भर्तियां निकाली गई हैं। किन किन पदों पर आवेदन मांगे हैं जानते हैं संक्षिप्त में……
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक समाज कल्याण अधिकारी के 35 पद, छात्रावास अधीक्षक के 3 पद, उत्तराखण्ड राज्य निर्वाचन आयोग के अन्तर्गत सहायक समीक्षा अधिकारी का 1 पद,
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में सहायक समीक्षा अधिकारी के 2 पद, उत्तराखण्ड राजस्व परिषद देहरादून के अन्तर्गत सहायक चकबन्दी अधिकारी के 4 पद, सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के अन्तर्गत संवीक्षक 1 पद, पंचायतीराज विभाग के अन्तर्गत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के 292 पद, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत सुपरवाईजर के 34 पद,
जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत मैट्रन केयर सह हॉस्टल इंचार्ज के 16 पद, उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के सहायक स्वागती के 6 पद, उद्योग विभाग के अन्तर्गत सहायक प्रबन्धक उद्योग के 70 पद तथा ग्राम्य विकास विभाग उत्तराखण्ड के अन्तर्गत ग्राम विकास अधिकारी के 381 पदों पर भर्ती निकाली है।
आयोग ने कुल 854 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतू ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है। अधिक जानकारी के हेतू आप http://www.ssc.uk.gov.in की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। फॉर्म या परीक्षा से संबंधित सवालों के लिए 0136-2500058, 9520991172/ 74, 639999 0138/ 139/ 140/ 141 नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र या एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से ही डाउनलोड करना होगा। परीक्षा अगले साल 2021 में आयोजित की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें