उत्तराखंड
Good News: अब देहरादून से अयोध्या का सफर हुआ आसान, बस सेवा शुरू, जानें शेड्यूल-किराया…
अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला अपने नए मंदिर में विराजने जा रहे हैं। लाखों लोग इस पल के साक्षी बनना चाहते है। ऐसे में उत्तराखंड में भी जोरो शोरो पर तैयारियां चल रही है। इसके लिए अब उत्तराखंड से अयोध्या तक सीधी बस सेवा शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि हरिद्वार के बाद अब देहरादून से भी बस सेवा शुरू हो गई है। जिसका किराया शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार देहरादून से अयोध्या तक बस सेवा प्रारंभ हुई है। यह बस देहरादून से प्रातः 11:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन प्रातः 5 बजे अयोध्या पहुंचेगी व शाम 3 बजे अयोध्या से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8 बजे देहरादून पहुंचेगी। देहरादून से अयोध्या तक संचालित इस बस सेवा का कुल किराया मात्र 1095 रुपए रखा गया है।
वहीं हरिद्वार बस अड्डे से अयोध्या दर्शन के लिए आज बुधवार से रोडवेज बस का संचालन शुरू हो जाएगा। बस रात में 8:30 बजे हरिद्वार से प्रस्थान करेगी। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से होती हुई करीब 14 घंटे में अयोध्या पहुंचेगी। प्रतियात्री का किराया 970 रुपये निर्धारित किया गया है। रोडवेज बस का संचालन शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
वहीं बताया जा रहा है कि हल्द्वानी सेे अयोध्या तक सीधी बस ले जाने का फैसला किया गया। बस रात 8.30 बजे हल्द्वानी से रवाना होगी और बरेली, लखनऊ, फैजाबाद होते हुए अयोध्या पहुंचेगी। अयोध्या से शाम 3:30 बजे हल्द्वानी के लिए रवाना होगी। 532 किलोमीटर की दूरी के लिए 745 रुपये किराया तय किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम ने सौंग बांध पेयजल परियोजना से प्रभावित गांवों का निरीक्षण कर समस्याओं को सुना…
राज्यपाल जी ने अपने अभिभाषण में जो भी रोडमैप रखा है उसपर प्राथमिकता से कार्य करेंगे-मुख्यमंत्री
बागेश्वर: जिले में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पूरी, सफलतापूर्वक संचालन को लेकर हुई बैठक…
उत्तरकाशी: समस्त नगर क्षेत्र में राशन कार्डों के सत्यापन के लिए पूर्ति विभाग ने कसी कमर…
देहरादून: जिलाधिकारी के निर्देशों पर जिला चिकित्सालय कोरोनेशन का किया गया औचक निरीक्षण…
