उत्तराखंड
Good News: दूसरे राज्यों के श्रद्धालु कर सकेंगे चारधाम की यात्रा, इस शर्त के साथ मिलेगी उत्तराखंड में एंट्री पढ़ें गाइडलाइन
Good News
उत्तराखंड सरकार ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है जिसके तहत अन्य राज्यों के श्रद्धालु भी अब चारधाम यात्रा पर जा सकते हैं।
देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि अब केंद्र सरकार की जारी गाइडलाइंस के अनुसार अनलॉक 2 चल रहा है।
उसी केतहत छूट देते हुए और गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए दूसरे राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए चार धाम यात्रा खोल दी गई है।
उन्होंने कहा कि अनलॉक-1 में सरकार ने सिर्फ उत्तराखंड के स्थानीय लोगों के लिए यात्रा खोली थी,
लेकिन अब दूसरे राज्यों से आने वाले यात्री भी चारधाम यात्रा पर जा सकते हैं। हालांकि कुछ नियम और शर्तें लगाई गई हैं।
देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन ने बताया कि यह तो पहले से ही निर्देशित है कि जो व्यक्ति उत्तराखंड में घूमना चाहता है तो उससे आईसीएमआर अधिकृत लैब से कोरोना निगेटिव जांच रिपोर्ट अपने साथ लेकर आनी होगी।
हालांकि जो व्यक्ति चारधाम यात्रा जाना चाहता है उसे देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा और उस रजिस्ट्रेशन में अपनी आईडी प्रूफ और जांच रिपोर्ट अपलोड करनी होगी।
साथ ही प्रामाणिक और असली रिपोर्ट अपने साथ रखनी होगी। इस प्रक्रिया को पूरी करके श्रद्धालु चार धाम यात्रा के लिए जा सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
