उत्तराखंड
Good News: किडनी रोगियों को राज्य सरकार देने जा रही है बड़ा वरदान, अब घर बैठे फ्री मिलेगी डायलिसिस की सुविधा…
देहरादून: उत्तराखंड में किडनी रोगियों को सरकार बड़ी राहत देने जा रही है। जल्द ही गुर्दे की गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को बार-बार अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। किडनी रोगियों के लिए ये सुविधा किसी वरदान से कम नहीं है। घर बैठे मरीज निःशुल्क ‘पेरिटोनियल डायलिसिस’ कर सकेंगे। राज्य में शुरू होने वाली पैरिटोनियल सेवा के तहत जल्द ही मरीजों को डायलिसिस की सुविधा घर पर ही नि:शुल्क मिलने जा रही है। इस योजना के तहत मरीजों को डायलिसिस के उपकरण व दवाई भी निशुल्क मिलेगी।
आपको बता दें कि किडनी मरीजों को डायलिसिस के लिए बार-बार अस्पताल जाना होता है जिसकी वजह से मरीज ओर तीमारदारों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के मरीजों के लिए तो यह प्रक्रिया और ज्यादा परेशान करने वाली साबित होती है। इस परेशानी से बचने के लिए पहाड़ से आने वाले मरीजों ने इस सुविधा वाले शहरों में किराये पर कमरे तक ले रखे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोगों की परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के सामने पैरिटोनियल डायलिसिस सेवा शुरू करने का प्रस्ताव रखा था। केंद्र ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब जल्द ही किडनी मरीजों को बार बार अस्पताल के चक्कर काटने से छुटकारा मिलने वाला है।
बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार पूरे देश की कुल आबादी के दस फीसदी लोग किडनी रोगों से पीड़ित हैं। इस हिसाब में उत्तराखंड में लगभग एक लाख मरीज होने का अनुमान है। ऐसे में अब राज्य सरकार राज्य के सभी जिला अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधा के साथ ही मरीजों को घर पर डायलिसिस की निशुल्क सुविधा भी शुरू करने जा रही है। पेरिटोनियल डायलिसिस मरीजों के लिए खासी लाभकारी है। इस योजना के तहत मरीजों को डायलिसिस के उपकरण व दवाई भी निशुल्क मिलेगी। इस योजना के शुरू होने से मरीजों के हर माह 30 हजार रुपये की बचत भी होगी। सभी कुछ सरकार की ओर से निशुल्क दिया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें