उत्तराखंड
Good News: देहरादून से हल्द्वानी के लिए मिलेगी सीधी ट्रेन, सफर होगा आसान, जानें शेड्यूल…
हल्द्वानी: देहरादून से हल्द्वानी जाने वालों के लिए खुशखबरी है। अब आप ट्रेन से सीधा हल्द्वानी जा सकेंगे।देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस में सफर करने वाले ध्यान दें। अब यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को काठगोदाम के बजाए हल्द्वानी तक सेवा देगी। यह ट्रेन इन दो दिनों में हल्द्वानी से ही देहरादून के लिए रवाना होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रयागराज-देहरादून लिंक एक्सप्रेस का संचालन अब पांच दिन किया जाएगा। पहले यह ट्रेन सप्ताह तीन दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को संचालित की जाती थी। बताया जा रहा है कि प्रयागराज से आने वाली काठगोदाम एक्सप्रेस देहरादून से काठगोदाम तक जाती है, लेकिन अब इसे सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को हल्द्वानी तक संचालित किया जाएगा।
वहीं अब लिंक एक्सप्रेस को बुधवार और रविवार को भी चलाया जाएगा। इस वजह से काठगोदाम तक चलने वाली ट्रेन को हल्द्वानी तक चलाया जाएगा। बता दें कि प्रयागराज-देहरादून लिंक एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में सातों दिन किया जाता था, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ट्रेन के संचालन को तीन दिन किया गया था लेकिन हालात कंट्रोल में आने के बाद अब इसके संचालन क पांच दिन कर दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
