उत्तराखंड
Good News: उत्तराखंड के उत्पादों को मिलेगी नई पहचान, दिल्ली-मुंबई में खोले जाएंगे सेंटर…
उत्तराखंड के उत्पाद को नई पहचान मिलने वाली है। बताया जा रहा है कि हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड के दिल्ली, मुंबई में एक्सपेरिमेंटर सेंटर (अनुभवात्मक केंद्र) खोले जाएंगे। इस से उत्तराखंड के लोकल उत्तपादों को एक नई पहचान मिलने की राह आसान हो जाएगी। बता दें कि हाउस ऑफ हिमालयाज उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों मार्केटिंग, ब्रांडिंग और पैकेजिंग के लिए बनाया गया एक ब्रांड है।
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय उत्पादों के लिए अंब्रेला ब्रांड हाउस ऑफ हिमालय की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने समीक्षा बैठक ली। बैठक में हाउस ऑफ हिमालय के तहत संचालित गतिविधियों पर चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को ब्रांड के तहत राज्य के स्थानीय उत्पादों की खरीद और प्रसंस्करण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
गढ़वाल मंडल विकास निगम के कार्यालय में हाउस ऑफ हिमालय के एक्सपेरिमेंट सेंटर स्थापित किया जाएगा। एक्सपेरिमेंट सेंटर स्थापित करने बाद दिल्ली और मुंबई में भी इसी तरह के सेंटर खोले जाएंगे। बता दें कि हिमालय ब्रांड के तहत अब तक झंगोरा, मंडुवा, चौलाई, जोशीमठ की चित्रा राजमा, हर्षिल व मुन्स्यारी की राजमा, शहद, भट्ट, गहत, तोर दाल, चकराता का राजमा, हल्दी को चयनित किया गया।
आपको बता दें कि House of Himalayas उत्तराखंड के पहाड़ी उत्पादों को एक नई पहचान देने का प्रयास है। इसके जरिए उत्तराखंड के उत्पादों को देश के साथ ही विदेशों में भी पहचान मिलेगी। ‘हाउस ऑफ हिमालयास’ में आपको पहाड़ के सारे उत्पाद मिलेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
