उत्तराखंड
सरकार ने निर्धारित खुराक वाली 14 दवाओं पर लगाया प्रतिबंध, जानिए…
सरकार ने निर्धारित खुराक वाली 14 दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार का कहना है कि इन दवाओं में उपचारात्मक कमी पाई गई है और इनसे स्वास्थ्य को खतरा पैदा हो सकता है। सरकार ने कहा कि निर्धारित खुराक वाली इन दवाओं के विनिर्माण, बिक्री और वितरण पर प्रतिबंध लगाना जरूरी है। इन दवाओं के लिए “कोई चिकित्सीय औचित्य नहीं है” और वे लोगों के लिए “जोखिम” भरी हो सकती हैं।
बता दें कि एफडीसी दवाएं वे होती हैं जिनमें एक निश्चित अनुपात में दो या दो से अधिक सक्रिय दवा सामग्री (एपीआई) का संयोजन होता है विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के बाद यह कदम उठाया गया है स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी की है, इन 14 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन दवाओं में निमेसुलाइड और पेरासिटामोल टैबलेट और क्लोफेनिरामाइन मैलेट और कोडीन सिरप का नाम भी शामिल हैं।
इन प्रतिबंधित दवाओं में आम संक्रमण, खांसी और बुखार के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं शामिल हैं, जैसे: निमेसुलाइड पेरासिटामोल टैबलेट, क्लोफेनिरामाइन मैलेट कोडीन सिरप, फोल्कोडाइन प्रोमेथाज़िन, एमोक्सिसिलिन ब्रोमहेक्सिन और ब्रोमहेक्सिन डेक्सट्रोमेथॉर्फ़न अमोनियम क्लोराइड मेन्थॉल, पेरासिटामोल ब्रोमहेक्सिन फेनिलफ्राइन क्लोरफेनिरामाइन गुएफेनीसिन और सालबुटामोल ब्रोमहेक्सिन

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री
















Subscribe Our channel
