उत्तराखंड
उत्तराखंड: सरकार ने दी शराब की दुकान खोलने की छूट, तो सेल्समैनों ने मचाई लूट…
नरेन्द्रनगर: वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी जबरदस्त लहर पर प्रदेश सरकार द्वारा काबू पाने के मकसद से एक के बाद एक लगाए गए लॉकडाउन के कारण नशेड़ियों के लिए सुरा का सेवन मृग मरीचिका बनकर रह गया था। काफी लंबे समय बाद कोरोना कंट्रोल में आया, तो प्रदेश सरकार ने शराब की दुकानों को निर्धारित तिथियों के भीतर खोलने का फरमान सुना दिया।सरकार के इस फरमान को सुनते ही नशेड़ियों की खुशियों का ठिकाना न था।
यह भी पढ़े- मौसम: उत्तराखंड में अगले चार दिनों तक गरज- चमक व तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी…
बात नरेंद्रनगर की करें तो यहाँ अंग्रेजी शराब का ठेका खुलते ही दुकान पर पियक्कड़ों की ऐसी भीड़ लगी कि डिस्पेंसिंग बनाने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। नरेंद्रनगर स्थित शराब ठेके पर शराब व्यवसायियों ने पियक्कड़ों को खूब लूटा। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिंह कैंतुरा व भानु नेगी ने शराब व्यवसायियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने ओवर रेट लेकर बेची गई शराब से खूब चांदी काटी और उपभोक्ताओं को जमकर लूटा। जिला व पुलिस प्रशासन से मांग की गई है कि शराब के ठेके पर शराब ओवर रेट बेचे जाने की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय।
कहा कि विरोध करने पर ठेके वाले लोगों से बदतमीजी करते हैं ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राज मार्ग पर तहसील परिसर के समीप शराब की दुकान मुख्य रोड पर स्थित है।स्थानीय लोगों के साथ-साथ मुख्य मार्ग पर आवागमन करने वाले वाहन वहां पर बड़ी संख्या में शराब लेने के इंतजार में खड़े रहते हैं। ऐसे माहौल में वहां पर कोरोना के चलते सामाजिक दूरी का खयाल भी नहीं रखा जाता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
