उत्तराखंड
BIG BREAKING: शासन ने किए अधिकारियों के बंपर तबादले, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी..
देहरादूनः उत्तराखंड में सीएम धामी के शपथ लेने के बाद से तबादलों का सिलसिला जारी है। एक बार फिर शासन ने अधिकारियों के बंपर तबादले कर दिए हैं। बता दें कि शुक्रवार को शासनादेश जारी कर सचिव शहरी विकास विनोद कुमार सुमन ने कई अधिकारियों के तबादले कर उन्हें नई जिम्मेदारी सौपी है। साथ ही तत्काल प्रभाव से ज्वाइन करने के भी निर्देश दिए हैं।
बता दें कि सचिव ने राज्य के नगर पंचायत नगर पालिका और नगर निगम के अधिकारियों सहित अधिशासी अधिकारी के तबादले किए गए हैं। वरिष्ठ सहायक,नगर पालिका परिषद गदरपुर हरिचरण को नई जिम्मेदारी सौपते हुए नगर पंंचायत महुआडरा के पद पर तैनात किया है। ये तैनाती काम चलाऊ व्यव्स्था के अंतर्गत की गई है। इसके साथ ही राजस्व अधिक्षक नगर निगम रूद्रपुर लता आर्या को नगर पालिका परिषद बाजपुर के पद पर तैनाती दी गई है। लिपिक संपति-प्रभारी अधिशासी अधिकारी विरेंद्र पंवार को प्रभारी अधिशासी अधिकारी कीर्ति नगर टिहरी-गढ़वाल के पद पर तैनात किया गया है। लालपुर अधिशासी अधिकारी फहीम खां को उधमसिंह नगर की जिम्मेदारी सौपी गई है। लक्सर सफाई निरिक्षक, संपति-प्रभारी अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र कुमार को प्रभारी अधिशासी अधिकारी ढण्ढेरा हरिद्वार के पर पद तैनात किया गया है।
वहीं शासन ने नगर पालिका परिषद डीडीहाट, नगर पंचायत सुल्तानपुर, नगर नगर पालिका परिषद बाजपुर, नगर पालिका परिषद गदरपुर, नगर पंचायत कीर्ति नगर, नगर पंचायत लालपुर, नगर पालिका परिषद लक्सर, नगर पंचायत सेलाकुई, नगर पालिका धारचूला, नगर पंचायत नानकमत्ता, नगर पालिका परिषद मसूरी, नगर पंचायत इमलीखेड़ा, नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर, नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम, नगर पंचायत थलीसैंण, में कई वरिष्ठ अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
