उत्तराखंड
Good News: उत्तराखंड में शहीद सैनिकों के परिजनों के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला, मिलेंगे लाखों रूपए…
हरिद्वार: वीरों की भूमि उत्तराखंड में शहीद सैनिकों के परिजनों के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीदों के परिवारों के लिए बड़ी घोषणा की है। अब सरकार द्वारा सरकार द्वारा बेटल केजुअल्टी में 35 लाख और फिजिकल केजुअल्टी में 25 लाख का आर्थिक सहयोग दिया जाएगा। इसकी घोषमा मंत्री जोशी ने हरिद्वार में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार शहीदों के परिजनों के साथ है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति के 12वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों के परिवारों को सरकार द्वारा बेटल केजुअल्टी में 35 लाख और फिजिकल केजुअल्टी में 25 लाख का आर्थिक सहयोग देगी। सीएम के पास इसका प्रस्ताव भेज दिया गया है। गौरतलब है कि अभी तक शहीदों के परिजनों को 10 लाख की धनराशि दिये जाने का प्रावधान था। जो जल्द ही 25 और 35 लाख होने जा रहा है। कार्यक्रम में वीर नारियों एवं वरिष्ठ पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के के कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के पूर्व सैनिकों की हरसंभव सहायता कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार भी पूर्व सैनिकों के कल्याण से के संबंध में कई योजनाएं चला रही हैं। मंत्री ने कहा कि मैं आज जो भी हॅू, उसके पीछे मेरी सैन्य पृष्ठभूमि का बहुत अधिक सहयोग है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें