उत्तराखंड
सरकारी नौकरी: उत्तराखंड के युवा 16 फरवरी तक इन पदों पर कर सकते है आवेदन, 69 हज़ार तक मिलेगी सैलरी, जानें डिटेल्स…
देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का इंतज़ार कर रहे युवाओं के लिए ज़रूरी खबर है। राज्य में 1521 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। इच्छुक युव 16 फरवरी 2022 तक उत्तराखंड पुलिस विभाग में कांस्टेबलों के 1521 पदों की रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखंड पुलिस विभाग के तहत, 1521 कांस्टेबल भर्ती में जिला पुलिस (पुरुष) के 785 पद, पीएसी / आईआरबी (पुरुष) के 291 पद और फायरमैन (पुरुष / महिला) के 445 पद शामिल हैं। इसमें 69 हज़ार तक वेतन मिलेगा।
उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल(पुरुष) (पुलिस विभाग) के लिए 785 पद आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कक्षा 12 उत्तीर्ण होना चाहिए। इन पदों का वेतनमान INR 21700 – 69100 (स्तर-03) होगा। जबकि उत्तराखंड कांस्टेबल पीएसी / आईआरबी (पुरुष) (पुलिस विभाग) 291, साथ ही फायरमैन (पुरुष / महिला) 445 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा पुरुष के लिए 18 – 23 वर्ष और 01 जुलाई 2021 को महिला के लिए 18 – 26 वर्ष होनी चाहिए। उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए चयन चार चरणों में होगा। चरण 1 – भौतिक मापन, चरण 2 – शारीरिक दक्षता परीक्षा, चरण 3 – लिखित परीक्षा, चरण 4 – चिकित्सा होगी।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 फरवरी 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । आवेदन का कोई अन्य तरीका / साधन स्वीकार नहीं किया जाएगा। नए उपयोगकर्ताओं को यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर ओटीआर (एकमुश्त पंजीकरण) के माध्यम से खुद को पंजीकृत करना होगा और फिर पद के लिए आवेदन करना होगा। जिन उम्मीदवारों ने पहले ही पंजीकरण कर लिया है, वे अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें और संबंधित पद के लिए आवेदन करें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें