उत्तराखंड
भुवनेश्वर-देहरादून-श्रीनगर फ्लाइट को हरी झंडी, इस दिन से शुरू होगी सेवा…
देहरादून एयरपोर्ट से देश के तीन प्रमुख शहरों को जोड़ने वाली भुवनेश्वर-देहरादून-श्रीनगर फ्लाइट को हरी झंडी मिल गई है। विमानन कंपनी इंडिगो 6 फरवरी 2025 से इस नई उड़ान सेवा की शुरुआत करेगी। इस पहल से उत्तराखंड को देश के अन्य हिस्सों से बेहतर हवाई संपर्क मिलेगा।
देहरादून एयरपोर्ट पर पहली बार एक फ्लाइट तीन शहरों- भुवनेश्वर, देहरादून और श्रीनगर को आपस में जोड़ेगी. इंडिगो का 186-सीटर विमान भुवनेश्वर से उड़ान भरकर देहरादून पहुंचेगा और फिर श्रीनगर के लिए उड़ान भरेगा। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, यह सेवा क्षेत्र के पर्यटन, व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने में सहायक होगी।
भुवनेश्वर- देहरादून-श्रीनगर एयरपोर्ट फ्लाइट का शेड्यूल जानें
भुवनेश्वर- देहरादून-श्रीनगर एयरपोर्ट फ्लाइट का शेड्यूल की बात करें तो यह विमान सबसे पहले भुवनेश्वर से उड़ान भरकर सुबह 9:05 बजे देहरादून पहुंचेगी। इसके बाद देहरादून से श्रीनगर के लिए यह विमान सुबह 9:45 बजे रवाना होगा। श्रीनगर से लौटकर यह विमान दोपहर 12:50 बजे देहरादून पहुंचेगा और देहरादून से भुवनेश्वर के लिए यह विमान दोपहर 1:20 बजे उड़ान भरेगा।
देहरादून से भुवनेश्वर का हवाई सफर लगभग दो घंटे में पूरा होगा, जबकि श्रीनगर तक का सफर महज 1 घंटे 5 मिनट में तय किया जा सकेगा। यह फ्लाइट शुरुआती तौर पर सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को संचालित की जाएगी। यात्रियों की संख्या और मांग बढ़ने पर इसे सप्ताह के अन्य दिनों में भी चलाने पर विचार किया जाएगा। 6 फरवरी की शुरुआत में देहरादून से भुवनेश्वर का किराया 4,999 रुपये रखा गया है, जबकि देहरादून से श्रीनगर के लिए 4,696 रुपये का टिकट मिलेगा. हालांकि, बुकिंग की स्थिति के अनुसार किराया बढ़ या घट सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने टपकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित स्थल का निरीक्षण किया
एसबीआई कार्ड ने फोनपे, फ्लिपकार्ट, और अपोलो हेल्थको के साथ नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए
पेट्रोल-डीज़ल से ज़्यादा, हमारी साँसें महंगी पड़ रही हैं
तीन मेडिकल स्टोरों को नोटिस जारी, एक मेडिकल स्टोर किया गया सील
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
