उत्तराखंड
हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा ने शाम को मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात…
शुक्रवार शाम धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री रावत हरक सिंह रावत के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद शनिवार सुबह से लेकर शाम तक उनकी नाराजगी जानने के लिए मीडिया कर्मियों के साथ तमाम भाजपा के नेता उन्हें तलाशते रहे लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। उन्होंने कल रात से ही अपना फोन भी बंद कर रखा था। हालांकि शनिवार सुबह से ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और पूर्व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक समेत कई नेताओं के ओर से कहा जा रहा था कि नाराज हरक सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा काऊ को मना लिया गया है। इसकी पुष्टि के लिए सभी की निगाहें हरक सिंह रावत को तलाश करती रहीं। लेकिन उनकी कोई जानकारी नहीं हो पाई। आखिरकार शाम होते-होते हरक सिंह रावत और भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की है। मुख्यमंत्री निवास पर उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कैबिनेट मंत्री धन सिंह भी उपस्थित थे। सीएम धामी से मुलाकात के बाद बताया जा रहा है हरक सिंह रावत मान गए हैं। यहां आपको बता दें कि शुक्रवार शाम 7 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब कैबिनेट की बैठक कर रहे थे उसी दौरान हरक सिंह रावत नाराज होकर निकल गए थे। उसके बाद उनके इस्तीफे की खबर आई थी। रात से ही भाजपा हाईकमान हरक सिंह रावत को मनाने में जुटा रहा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
आदि कर्मयोगी मिशन से देहरादून जिले के 41 जनजाति बाहुल्य गांव होंगे शत प्रतिशत योजनाओं से आच्छादित
मुख्यमंत्री ने आपदा राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा की
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार एवं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 31 अगस्त को विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जाएगी लिखित परीक्षा।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की चतुर्थ जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित हुयी
स्वास्थ्य सचिव से मिला प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल, 196 डॉक्टरों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया आभार
